Logo
Bhopal News in Brief, 15 November: भोपाल में शुक्रवार (15 नवंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए एक नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर…

Bhopal News in Brief, 15 November: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की बड़ी खबरें; Bhopal Today Update 

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में रैगिंग 
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में शुक्रवार (14 नवंबर) को रैगिंग का मामला सामने आया है। इसमें BUIT के 10 सीनियर छात्रों पर रैगिंग के आरोप लगाए गए हैं।  सभी को हॉस्टल से 2 महीने के लिए  निष्कासित किया गया है। पीड़ित छात्र ने शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। बता दें कि जैसे ही एंटी रैगिंग कमेटी को इसके बारे में पता चला, वैसे ही मामले पर एक्शन लिया गया। आरोपी छात्रों पर दो महीने नजर रखी जाएगी। इस दौरान उनके व्यवहार में किस तरह का बदलाव आता है, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में ऐसी गलती न करने का वचन पत्र भी भरवाया जाएगा। 

ट्रेन से कटकर युवक ने किया सुसाइड 
भोपाल के सूखी सेवनिया स्थित भदभदा रेलवे लाइन पर युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक की शिनाख्त हाथ में बने टेटू के आधार पर की गई है। आत्महत्या से पहले युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव शुक्रवार की दोपहर को पीएम के बाद परिजनों को सौंप गया। पुलिस के मुताबिक, विकास वाल्मीकि(19) मूल रूप से कुरवाई जिला विदिशा का रहने वाला था। फिलहाल वह कोकता हनुमान मंदिर के पास रह रहा था। गुरुवार रात 8:30 बजे उसकी बॉडी भदभदा रेलवे ट्रैक से बरामद की गई।  

बरखेड़ी अब्दुल्ला में 2000 गायों के लिए बनेगी गौशाला
भोपाल के बरखेड़ी अब्दुल्ला क्षेत्र में अत्याधुनिक गौशाला का निर्माण तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 2,000 गायों की क्षमता वाले क्षेत्र का निर्माण काम होगा। निर्माण की प्रगति को लेकर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की गुरुवार को समीक्षा बैठक में ये बात सामने आई। बैठक में नगर निगम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस), पशुपालन विभाग और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने भाग लिया। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि गौशाला में हरा चारा, भूसा और पशु आहार की आपूर्ति के लिए अत्याधुनिक कन्वेयर बेल्ट सिस्टम भी स्थापित किया जाए।

भोपाल को झुग्गी मुक्त करने की तैयारी
भोपाल को झुग्गी मुक्त करने की तैयारी की जा रही है। पहले चरण में 6 बस्तियों को हटाया जाएगा। 6534 लोगों को चिन्हित किया है। लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। पक्के मकान बनने तक लोगों को किराया दिया जाएगा। अगले तीन माह में भोपाल की झुग्गियां हटने लगेंगी। वल्लभ भवन के सामने स्थित झुग्गियों से शुरुआत होगी। एक हफ्ते के भीतर टेंडर और एस्टीमेट की फाइल तैयार होगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद झुग्गी मुक्त भोपाल को लेकर हर हफ्ते बैठक हो रही है।

शिक्षा में बेहतर योगदान देने वाले शिक्षकों का सम्मान 
शिक्षा में बेहतर योगदान देने वाले शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। शिक्षकों की संस्था शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा 15 नवंबर को इसके लिए कार्यक्रम रखा गया है। समूह के संयोजक दामोदर जैन के मुताबिक, भोपाल के दुष्यंत संग्रहालय में कार्यक्रम होगा। दामोदर ने बताया कि वे शिक्षक सम्मानित होंगे जिन्होंने स्कूलों में पढ़ाई का पैटर्न बदलने में मदद की। प्रदेश में कई स्कूलों में खेल-खेल में शिक्षा के लिए आनंदघर बनाए गए। 

बिट्टन मार्केट में लाला लैंड कार्निवाल 
भोपाल के बिट्टन मार्केट में शुक्रवार से लाला लैंड कार्निवल की शुरुआत होने जा रही है। इसमें इंटरैक्टिव गेम, हैंड्स-ऑन वर्कशॉप से जुड़े स्टॉल्स लगाए जाएंगे। इसके साथ ही कई रोमांच से भरे कई सेक्शन और फूड स्टॉल भी होंगे। कार्निवल के दौरान कई कलाकार लाइव संगीत, नृत्य प्रदर्शन और रोमांचक कला का प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए टिकट बुक माई शो से बुक किए जा सकते हैं।

MPPSC के इंटरव्यू‎ 21 नवंबर को
मप्र लोक सेवा आयोग‎ ने राज्य वन सेवा ‎परीक्षा 2023 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। इंटरव्यू  21 नवंबर को ‎होंगे। जबकि, इंटरव्यू लेटर 14 नवंबर को‎ जारी हो जाएंगे। आयोग की वेबसाइट‎ www.mppsc.mp.gov.in से इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है। एमपी पीएससी की सहायक प्राध्यापक‎ भर्ती अंतिम ‎चरण की परीक्षा 17 नवंबर को होनी है। 19 विषयों के 109 पदों ‎के लिए आयोजित इस परीक्षा में 3 ‎हजार से अधिक अभ्यर्थी हैं।

5379487