Logo
Bhopal News in Brief, 19 December: भोपाल में गुरुवार (19 दिसंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर

Bhopal News in Brief, 19 December: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा: ASI ने पत्नी और साली से की थी दरिंदगी 
भोपाल में खादी-ग्रामोद्योग विभाग की वित्त लेखाधिकारी और उनकी बड़ी बहन के साथ एएसआई जीजा ने निर्भया जैसी दरिंदगी की थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। योगेश मरावी ने 3 दिसंबर की सुबह 11 बजे पत्नी विनीता (35) और साली वित्त लेखाधिकारी मेघा उइके (30) की चाकू से गोदकर हत्या की थी। दोनों के शव फ्लैट में मिले थे। मेघा के पेट, कमर और प्राइवेट पार्ट के बेहद करीब चाकू से कुल 14 वार किए थे।  विनीता की बॉडी पर कुल 7 घाव मिले हैं।  आरोपी योगेश मंडला जिले में एएसआई था। घटना के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था। 3 दिसंबर की शाम को ही उसे मंडला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

भोपाल से 'महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन शुरू की है। 21 जनवरी 2025 को यह ट्रेन इंदौर स्टेशन से बनेगी। 5 रात और 6 दिन की यात्रा में प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या में दर्शन कराने के बाद वापस लौटेगी। ट्रेन में उज्जैन, देवास, रानी कमलापति, नरसिंहपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशन से यात्री सवार हो सकेंगे। 

भोपाल के प्रमुख इवेंट्स 

  • बैले वर्कशॉप: जवाहर चौक स्थित चित्रांश भवन में चैतन्य सोश्यो-कल्चरल सोसायटी ने बैले वर्कशॉप आयोजित की है। इसमें अभिनय, ताल, लय, बोल, मूवमेंट्स, कोरियोग्राफी और प्रॉप्स के प्रयोग सिखाए जाएंगे। इस दौरान नई बैले रचना तैयार की जाएगी। डॉ. श्रुति कीर्ति बारिक के निर्देशन में यह वर्कशॉप दोपहर 3 बजे शुरू होगी। 
  • भोपाल उत्सव मेला: टीटी नगर दशहरा मैदान में भोपाल उत्सव मेला आयोजित किया गया है।  31 दिसंबर इसमें इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, ऑटो मोबाइल, घरेलू उपकरण, हैंडलूम की खरीदी कर सकते हैं।

इग्नू की परीक्षाएं 9 जनवरी तक 
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की परीक्षाएं 9 जनवरी तक चलेंगी। भोपाल क्षेत्र में 18 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 238 पाठ्यक्रमों के 5 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा में कम्युनिटी हेल्थ कोर्स (सीसीएच) के 423 उम्मीदवार भी शामिल हुए हैं।  

निफ्ट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू 
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने निफ्ट 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है। 6 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन होंगे। लेट फीस के साथ 9 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। त्रुटि सुधार के लिए 10 से 12 जनवरी तक मौका दिया गया है। परीक्षा 9 फरवरी को होनी है। एनटीए ने वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

CA फाउंडेशन एक्जाम 16 जनवरी को‎ 
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड‎ अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया‎ (आईसीएआई) ने चार्टर्ड‎ अकाउंटेंट (सीए) ‎फाउंडेशन की परीक्षा 16 जनवरी को होनी है। पहले यह परीक्षा 14 ‎जनवरी को होनी थी, लेकिन अचानक डेट में बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

शहीद भवन में नाटक मंचन
शहीद भवन में द रिफ्लेक्शन सोसायटी ने चार दिवसीय नाट्य महोत्सव आयोजित किया। रविवार को अंतिम दिन नाटक 'ऐसे रहो कि धरती' का मंचन हुआ। इस नाटक ने दर्शकों को भावनात्मक और विचारोत्तेजक कहानी से जोड़ते हुए अपराध, नैतिकता और मानव संघर्ष के कई पहलुओं को छुआ। इस नाटक का निर्देशन आनंद मिश्रा ने किया।

5379487