Bhopal News in Brief, 22 November: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
Bhopal Today Live Update
भोपाल में चल रही शूटिंग की नेशनल ओपन चैंपियनशिप
एमपी स्टेट शूटिंग अकादमी में 19 से 28 नवम्बर तक नेशनल ओपन चैंपियनशिप ( राइफल और पिस्टल) का आयोजन किया गया है। चैंपियनशिप में अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इस चैंपियनशिप में कई प्रतिभागी ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने पैशन को फॉलो करने के लिए देश की डयूटी से छुट्टी ली। शहर में के बिशनखेड़ी में स्थित स्टेट शूटिंग अकादमी में चल रहे चैंपियनशिप में 10 मीटर, 25 मीटर और 50 मीटर की शूटिंग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जो की देश के अलग अलग हिस्सों से आए हैं।
इसे भी पढ़ें: News in Brief, 22 November: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
भोपाल के 25 इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
भोपाल के 25 से ज्यादा इलाकों में शुक्रवार को 2 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस के कारण इन इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बरखेड़ी पठानी, अमराई, कृष्णा कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, नरेंद्र नगर और आसपास सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कल्याण नगर, गीता नगर, लीलाधर कॉलोनी, अटल नेहरू नगर, मालीखेड़ी कैम्पस एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। बिसनखेड़ी, माधव आश्रम, विसर्जन घाट, बैरागढ़ मंडी एवं आसपास के इलाके में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक मक्सी, बगली, पॉम विष्ठा और कस्तूरी अमलतास गोल्ड बिजली गुल रहेगी।
बरखेड़ी डोब में गौशाला का भूमिपूजन 23 नवंबर को
हुजूर के बरखेड़ी डोब गांव में 25 एकड़ क्षेत्र में प्रदेश की पहली हाईटेक गौशाला बनेगी। इस गौशाला का भूमिपूजन मुख्यमंत्री मोहन यादव 23 नवंबर को करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरुवार को कलेक्टर कोशलेंद्र विक्रम सिंह ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा, नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि साथ रहे। इस अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस गोशाला का भूमिपूजन 23 नवंबर को सुबह 10 बजे बरखेड़ी डोब गांव में किया जाएगा।
प्रगति पेट्रोल पंप से RKD जाने वाला रास्ता खोला
मेट्रो कंपनी ने दो साल से बंद प्रगति पेट्रोल पंप से आरकेएमपी जाने वाला मार्ग जनता के लिए खोल दिया है। इस हिस्से पर डामर सड़क बनाई गई है और डिवाइडर लगाए जा रहे हैं। मेट्रो कंपनी ऑरेंज लाइन पर रानी कमलापति से एम्स तक जल्द ही स्पीड टेस्ट शुरू करेगी। गुरुवार को एमडी एस चैतन्य कृष्ण चेतन्य ने मेट्रो ट्रेन के प्रायोरिटी कॉरिडोर एम्स, अलकापुरी डीआरएम ऑफिस स्टेशन के साथ सुभाष नगर डिपो का स्थल निरीक्षण किया। एमडी ने कॉरिडोर के कमलापति से एम्स के बीच ट्रेन के स्पीड टेस्ट को लेकर भी निर्देश दिए। ड्राइंग , सिस्टम वर्क, ब्रिज हेल्थ कामों के लिए तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए।
भोपाल में संविधान दिवस पदयात्रा 26 को निकलेगी
संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 26 नवंबर को राजधानी में संविधान दिवस पदयात्रा निकाली जाएगी। 2000 से अधिक युवाओं के यात्रा में शामिल होने की संभावना है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इसकी तैयारियों की समीक्षा की। सारंग ने बताया कि पदयात्रा शौर्य स्मारक से शुरू होकर बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की प्रतिमा को नमन कर शौर्य स्मारक पर संपन्न होगी। मंत्री ने बैठक में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
हमीदिया में बोनमैरो ट्रांसप्लांट जल्द, ट्रेनिंग शुरू
हमीदिया अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट अब रफ्तार पकड़ रहे हैं। सात साल से चल रहे प्रयास के बाद अब जल्द बोनमैरो ट्रांसप्लांट शुरू होने जा रहा है। प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार अगले साल की शुरुआत में अस्पताल में पहला बोनमैरो ट्रांसप्लांट किया जाएगा। इसे लेकर डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की फाइन ट्रेनिंग का दौर शुरू हो गया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुनीत टंडन के अनुसार डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को ट्रेनिंग के लिए इंदौर भेजा गया है। यह सुविधा नए भवन की चौथी मंजिल पर शुरू की जाएगी।