Bhopal News in Brief, 30 December: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
CM के संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी ने संभाला पदभार
भोपाल। वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव के संस्कृति सलाहकार की जिम्मेदारी संभाल ली। स्वराज संस्थान संचालनालय के उपसंचालक संतोष वर्मा, धर्मपाल शोधपीठ के पूर्व निदेशक संजय यादव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी।
भोपाल के 40 से अधिक क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल के 40 से ज्यादा इलाकों में सोमवार को बिजली गुल रहेगी। रोहित नगर चरण 1, कम्फर्ट होम्स, दानिश कुंज, ज्योति कॉलोनी, स्काई ड्रीम्स, केएनपी कॉलेज, सीवेज बागली, हरिपुरम कॉलोनी और निकटतम क्षेत्र में सुबह 09 बजे से दोपहर तीन बजे तक लाइन नहीं रहेगी। मीनाल, गीत गणेश, आदित्य परिसर, दुर्गेश विहार, नैनागिरी, छत्रसाल, नरेला शंकरी गांव और निकटतम क्षेत्र में दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली कटौती होगी।
इन क्षेत्रों में भी होगी बिजली कटौती
इसी तरह सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक राजीव नगर लालघाटी, एनआरआई कॉलोनी, रिजवान बाग में बिजली गुल रहेगी। सिंधी कॉलोनी, पुतलीघर, इस्लामी गेट, बजरिया शाहजहांनाबाद, गल्ला बाजार शाहजहांनाबाद, और निकटतम क्षेत्र में दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक लाइन नहीं रहेगी। सुबह दस से शाम चार बजे तक पिपलिया केशव, गुराड़ी घाट, नरेला हनुमंत और रतनपुर निकटतम क्षेत्र में बिजली कटौती होगी।
भोजपाल महोत्सव मेला अब 5 जनवरी तक चलेगा
राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर चल रहा भोजपाल महोत्सव मेला अब 5 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। पहले यह मेला 29 दिसम्बर तक चलना था। शहरवासियों के साथ मेले में आए दुकानदारों, झूला और सर्कस संचालकों की मांग पर मेला समिति ने यह निर्णय लिया है। भोजपाल महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि शहरवासियों और व्यापारियों का लगातार सुझाव आ रहा था कि मेले को एक सप्ताह और बढ़ाकर 5 जनवरी तक किया जाए। ऐसे में शहरवासियों को दुकानदारों के सुझाव का स्वागत करते हुए मेले को एक सप्ताह और बढ़ाया गया है। इससे शहरवासियों को एक सप्ताह और घूमने फिरने, खरीदारी व मनोरंजन करने का मौका मिलेगा।
मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट: आज हटेंगे 29 बाधक निर्माण
भोपाल जिला प्रशासन मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन और लाइन में बाधक बन रहे निर्माणों को हटाने के लिए सोमवार से कार्रवाई शुरू करेगा। इरानी डेरे और बाधक निर्माणों को तीन चरणों में हटाएंगे। पहले चरण के तहत 29 निर्माण चिन्हित हैं। प्रशासन और मेट्रो कॉरपोरेशन की ओर से यहां तीन माह से समझाइश का दौर चल रहा था। 60 निर्माणों को हटाना है। इन्हें सवा करोड़ रुपए बैंक खातों से दिए भी जा चुके हैं। यहां फर्नीचर की दुकानें समेत अन्य आवासीय व व्यवसायिक निर्माण हैं। पुलिस बल की मौजूदगी में इन्हें हटाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: News in Brief, 30 December: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
भोपाल गैस त्रासदी: 126 करोड़ में जलेगा 337 टन कचरा
भोपाल के यूनियन कार्बाइड कारखाने में बीते 40 सालों से पड़ा जहरीला कचरा धार जिले के पीथमपुर भेजकर नष्ट कराया जाएगा। प्राइवेट कंपनी रामकी की टीम कचरा लेने भोपाल पहुंची है। 126 करोड़ में 337 टन कचरे को जलाया जाएगा। एक किलो कचरा जलाने में 3740 रुपए खर्च आयेगा। भोपाल में दो और तीन दिसंबर 1984 के दौरान रात में जहरीली गैस 'मिथाइल आइसोसाइनेट' का रिसाव हुआ था। घटना में 5,479 लोगों की मौत हो गई थी और पांच लाख से अधिक लोग स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और दीर्घकालिक विकलांगताओं से पीड़ित हो गए थे। त्रासदी के बाद से 40 साल से जहरीला कचरा यहां रखा था। अब यूनियन कार्बाइड कारखाने में पड़े कचरे को इंदौर के पास पीथमपुर की एक औद्योगिक अपशिष्ट निपटान इकाई में नष्ट किया जाएगा।
सोमनाथ के लिए रवाना हुआ 21 महिलाओं का जत्था
राजधानी भोपाल से 21 महिलाओं का जत्था सोमनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सोमनाथ एक्सप्रेस से यात्री रवाना हुए। इस मौके पर ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के सदस्यों ने यात्रियों का स्वागत सत्कार किया। महिलाएं सोमनाथ ज्योर्तिलिंग, नागेश्वर, द्वारिका धाम दर्शन करेंगे। इस जत्थे का नेतृत्व दिव्या वोहरा ने किया। इस मौके पर मंडल के सदस्यों ने फूल मालाएं पहनाकर श्रद्धालुओं को बधाई दी। इस मौके पर रिंकू भटेजा, मनोज पांडे, प्रदीप सोनी, उमा कपूर सहित अनेक लोग मौजूद थे।
सिटी म्युजियम के रूप में तैयार हो रहा मोती महल
एमपी टूरिज्म बोर्ड नवाबों के मोती महल को सिटी म्युजिम बना रहा है। 17 करोड़ की लागत से इसका विकास पुरातत्व विशेषज्ञों के मार्ग दर्शन में किया जा रहा है। एमपी टूरिज्म ने सिटी म्युजिम के रूप में इसे विकसित करने का लक्ष्य 15 अगस्त 2025 रखा है। शहर वासियों को नए वर्ष में जर्जर पड़े 160 साल पुराने मोती महल की सिटी म्युजिम और राजाभोज म्युजिम की रूप में सौगात मिलेगी। स्पॉट निरीक्षण में सामने आया कि इसके पुराने स्वरुप को बनाने के लिए मटेरियल भी वहीं लगाया जा रहा है, जिससे महल का स्ट्रेक्चर बना है। सीमेंट, कांक्रीट की जगह यहां चूना और पिसी ईट के साथ अन्य मजबूती देने वाले मटेरियल का इसमें उपयोग किया जा रहा है।
संस्कृत स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की कल आखिरी तारीख
उच्च शिक्षा विभाग ने संस्कृत स्कॉलरशिप और दिव्यांग छात्रों के लिए कंप्यूटर शिक्षा एवं प्रबंधन की शिक्षा के लिए जीवन निर्वाह भत्ता और परिवहन भत्ता योजनाओं के लिए भी आवेदन की अंतिम तिथि को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। इससे उन छात्रों को भी राहत मिलेगी, जो आवेदन प्रक्रिया पूरी करने में असमर्थ थे। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है, जिससे छात्र अपने घर से ही आवेदन कर सकते हैं। संबंधित छात्र उच्च शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन जमा कर सकते हैं।