Logo
Bhopal News in Brief, 30 November: भोपाल में शनिवार (30 नवंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर...

Bhopal News in Brief, 30 November : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की जरूरी खबरें; Bhopal Today Live 

भोपाल में लगे वक्फ बोर्ड हटाओ भारत बचाओ के बैनर
भोपाल में मिंटो हॉल के बाहर शनिवार को वक्फ बोर्ड हटाओ भारत बचाओ के पोस्टर लगाए गए। मिंटो हॉल के बाहर लगाए गए पोस्टर पर किसी व्यक्ति या संस्था का नाम नहीं लिखा है। फिलहाल, पोस्टर किसने लगाए इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने बैनर पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है।

भोपाल के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली 
राजधानी भोपाल के 10 से ज्यादा क्षेत्रों में शनिवार को बिजली गुल रहेगी। निर्माण और रखरखाव कार्यों के चलते इन इलाकों में डेढ़ से पांच घंटे की कटौती की जा रही है। पिपलिया पेंदा खा और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से 11:30 बजे, रविशंकर नगर, 7 नंबर भाजपा कार्यालय, ई-1 व ई-2 कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक, सबरी नगर और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे, रतनपुर सड़क, नरेला हनुमंत और आसपास के क्षेत्र में दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी।  

भोपाल से चलेंगी इज्तिमा स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन ने भोपाल इज्तिमा के दौरान धर्मावलम्बियों की सुविधा और भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की घोषणा की है। गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस में दिनांक 02.12.2024 और 03.12.2024 को एक सामान्य श्रेणी कोच नामित किया है। गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में दिनांक 02.12.2024 और 03.12.2024 को एक सामान्य श्रेणी कोच नामित किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि नामित कोच की यह सुविधा धर्मावलम्बियों को आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करेगी और इज्तिमा के दौरान आने-जाने वाले धर्मावलम्बियों की यात्रा को सुगमता देगी।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 30 November: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

सांची मेला जाने के लिए भोपाल से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
भोपाल से 70 किमी दूर सांची में चेतियागिरी विहार की 72वीं वर्षगांठ पर सांची स्तूप पर प्रदर्शनी और मेले का आयोजन किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भोपाल से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने 30 नवंबर और 1 दिसंबर को सांची स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12615/12616 पी तलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल-नई दिल्ली और 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का 2 मिनट का अस्थाई हॉल्ट दिया है।

जानें कौन सी ट्रेन कब होगी रवाना 
गाड़ी संख्या 12615 डॉ. एमजी रामचंद्रन (चेन्नै) सेंट्रल-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर शाम 7.10 बजे आकर 7.12 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 12616 नई दिल्ली-पुरट्चि तलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन (चेन्नै) सेंट्रल जीटी एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर मध्यरात्रि 2.46 पर आकर 2.48 बजे रवाना होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर सुबह 6.42 पहुंचकर 06.44 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर शाम 7.22 पहुंचकर 7.24 बजे रवाना होगी।

पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 दिसंबर से होंगी शुरू
भोपाल के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) ने पीजी थर्ड सेमेस्टर का टाइम टेबल जारी कर दिया है। एमए, एमकॉम, एमएससी और एमए होमसाइंस जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। परीक्षाएं अलग-अलग तारीखों में आयोजित की जाएंगी। यूनिवर्सिटी ने टाइम टेबल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया है।

  • एमएससी होम साइंस: 10 से 17 दिसंबर तक। 
  • एमएससी थर्ड सेमेस्टर: 10 से 30 दिसंबर तक।
  • एमकॉम: 10 से 17 दिसंबर तक। 
  • एमए और एमएससी मेथमेटिक्स (न्यू और एटीकेटी): 10 से 31 दिसंबर तक। 

एमपी डीजीपी का आज विदाई समारोह 
मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना को शनिवार मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में विदाई दी जाएगी। शाम 4 बजे होने वाले विदाई में पुलिस परेड करेगी। डीजीपी सुधीर सक्सेना को उनकी आईपीएस बेटी सोनाक्षी सक्सेना विदाई परेड में बतौर कमांडर सलामी देंगी। इधर शुक्रवार को मुख्य सचिव अनुराग जैन ने मंत्रालय में अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव और डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना को अग्रिम विदाई दी थी। एसीएस मलय श्रीवास्तव और डीजीपी सक्सेना 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। शुक्रवार को कार्यदिवस का अंतिम दिन था, इसके बाद शनिवार को अवकाश है। इसलिए CS ने शुक्रवार को दोनों अफसर को अग्रिम विदाई दी थी। 

भोपाल में 1500 से अधिक जोड़े बंधेंगे विवाह बंधन में
देवउठनी ग्यारस से राजधानी में शादी की धूम मची है। इस साल दिसंबर का महीना शहनाइयों की गूंज और खुशियों की बौछार लेकर आ रहा है। दिसंबर में विवाह के केवल आठ शुभ मुहूर्त हैं, लेकिन इन मुहूर्तों पर लगभग 1500 से अधिक जोड़े सात फेरे लेकर जीवनभर का साथ निभाने की कसमें खाएंगे। दिसंबर में 2 से 5, 9, 10, 11, 1 14, और 15 को शुभ मुहूर्त हैं। इन तिथियों पर पंडितों और बैंकेट हॉल की बुकिंग महीनों पहले ही फुल हो चुकी है। होटल, कैटरर्स, और डेकोरेटर्स की डिमांड इस समय अपने चरम पर है। वेडिंग प्लानर्स का कहना है कि इस बार शादी का सीजन बेहद व्यस्त रहेगा।

5379487