Bhopal News in Brief, 5 April: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
भोपाल के इन क्षेत्रों में आज बिजली कटौती
भोपाल के 40 इलाकों में शनिवार को बिजली कटौती होगी। ई-3, 4 और 5, अरेरा कॉलोनी, 10 नंबर मार्केट, हरेकृष्णा मार्केट और आसपास क्षेत्र में सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक बिजली गुल रहेगी। जेल हिल्स, एसबीआई जोनल ऑफिस, सेंट्रल बैंक ट्रेनिंग सेंटर, आईएसबीटी, 6 शेड, कटारा एवं आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती होगी। शिविका इन्क्लेव, अंसल प्रधान, आकांक्षा इन्क्लेव और आसपास क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
यहां भी गुल रहेगी बिजली
पलासी, नाइस स्पेश कॉलोनी, बड़वई, एक्सर ग्रीन एवं आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 1.30 बजे तक, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बाग उमराव दूल्हा, इंद्रा कॉलोनी, ऐशबाग, बजरिया, चांदबड़, शंकराचार्य नगर, धोबी घाट एवं आसपास, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चंबल, गोविंदपुरा ऑफिस कैम्पस, बिजली नगर कॉलोनी और आसपास क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक दुर्गा मंदिर, रानी कमन बाई कॉलोनी, तुलसी नगर, नवीन नगर एवं आसपास और दोपहर 2.30 से शाम 4 बजे तक करारिया, द्वारिका नगर और आसपास क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
'चमकते सितारे-3' कार्यक्रम आज
भोपाल में खुशबू एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसाइटी द्वारा 'चमकते सितारे-3' कार्यक्रम का आयोजन 5 अप्रैल को शाम 4 बजे दशरथ कुमार संग्रहालय में किया जाएगा। इस समारोह में सुकून की कहकशां थीम के तहत सम्मान और मुशायरे का आयोजन होगा। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 20 से अधिक प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
भोपाल रेलवे स्टेशन पर आज आज से शुरू होगा पॉड होटल
भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए अब मात्र 200 रुपए से शुरू होने वाली आरामदायक और किफायती ठहरने की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है। प्रदेश का पहला पॉड होटल, जो प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर तैयार किया गया है, आज से शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस पॉड होटल का उद्घाटन डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी और सांसद आलोक शर्मा द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
रानी कमलापति-सहरसा विशेष ट्रेन 7 अप्रेल से चलेगी
रेलवे ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत गाड़ी संख्या 01663/01664 रानी कमलापति सहरसा रानी कमलापति साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 13-13 ट्रिप में चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के नर्मदापुरम एवं इटारसी स्टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति - सहरसा विशेष ट्रेन 7 अप्रेल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को रानी कमलापति स्टेशन से शाम 16.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 17.40 बजे नर्मदापुरम, शाम 18.15 बजे इटारसी स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद अगले दिन दोपहर 15.15 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी।
भोपाल में स्वदेश महोत्सव 7 से
राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 7 अप्रैल से शुरू होगा। इस दौरान स्थानीय स्थानीय विट्टल मार्केट में 7 से 13 तक अप्रैल तक मेला आयोजित होगा। अखिल भारतीय स्वदेशी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पारेवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मेले के 7 दिनों में प्रदर्शनी स्थल पर प्रदेश के अनुमानित एक लाख से अधिक आगंतुक स्वदेशी की भावना से स्वदेशी सामान खरीदने के लिए बजट बनाकर आने एवं भारतीय संस्कृति की झलक देखने आने की संभावना है। इसमें मध्यप्रदेश सहित आंध्र, तामिलनाडु, बनारस, गुजरात, असम और हिमाचल के हस्तशिल्प प्रमुख होंगे। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रदेश के 55 जिलों से 100-100 किसान संपूर्ण प्राकृतिक खेती की प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। विद्यार्थियों को स्वदेशी उत्पाद की जानकारी दी जाएगी।
शिक्षक चयन परीक्षा 15 अप्रैल से
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने शिक्षक चयन परीक्षा 2025 की तारीख में बदलाव किया है। 20 मार्च से होने वाले यह एक्जाम अब 15 अप्रैल से होंगे। खेल, संगीत और गायन-वादन विषय के माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षक के 10 हजार 758 पदों पर भर्ती होनी है।
मैनिट में समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन
मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) अब दूसरे और तीसरे वर्ष के बीटेक छात्रों के लिए समर इंटर्नशिप का आयोजन करेगा। आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी। यह इंटर्नशिप मैनिट के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन प्रोडक्ट डिजाइन एंड स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग (सीईपीडीएसएम) में होगी, जो छात्रों को एक महीने तक एडवांस टेक्नोलॉजी को समझने का मौका देगा। सीईपीडीएसएम का उद्देश्य सामाजिक, भौतिक और इकोलॉजिकल परिवेश के अनुकूल उत्पादों का डिजाइन और विकास करना है। इस इंटर्नशिप के दौरान, छात्रों को रियल टाइम प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें उद्योग जगत के अनुभव का लाभ मिलेगा।
रितिका ने जीता मिसेज इंडिया 2025 का टाइटल
नई दिल्ली में प्रतिष्ठित विजनारा ग्लोबल मिस एंड मिसेज इंडिया 2025 -सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले आयोजित हुआ। इसमें भोपाल की बिजनेस वुमन रितिका शिवहरे ने जीत हासिल की है। ग्रैंड फिनाले में रितिका ने सबसे ज्यादा टैग जीत इस पुरस्कार में विजेता का पद हासिल किया। वीजी मिस एंड मिसेज इंडिया 2025 के साथ-साथ बोल्ड विजनरी क्रिएटर, लेगेसी क्रिएटर, मिस इंडिया सेंट्रल जोन से सम्मानित किया गया। बता दें कि पहले भी रितिका को मध्यप्रदेश बिजनेस ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने मध्यप्रदेश में 50 से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार सृजन किया है और वो इस पथ में उम्र भी अग्रसार है।