Bhopal News in Brief, 9 January : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
भोपाल के इन इलाकों में आज बिजली कटौती
राजधानी भोपाल के 15 से ज्यादा क्षेत्रों में गुरुवार को बिजली गुल रहेगी। निर्माण कार्यों और रखरखाव के कार्यों के चलते बिजली कंपनी ने शटडाउन किया है। सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक सुरभि विहार, विद्या सागर, आधार शिला स्टेट ब्लॉक, कंचन नगर, निर्मल नगर, नर्मदा वैली एवं आसपास के इलाके में बिजली गुल रहेगी। ग्रीन वैली, कोलुआ, भानपुर और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक लाइट बंद रहेगी। सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बैरागढ़ चिचली, अमराई और आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती होगी।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का महाकुंभ 16 को
राजधानी भोपाल में 16 जनवरी को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का समागम होने जा रहा है। विश्व संवाद केंद्र मध्यप्रदेश के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में सोशल मीडिया के प्रभाव, उसकी ताकत और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। देशभर से प्रमुख सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और एक्टिविस्ट्स इस मंच पर अपने विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम में देश की जानी-मानी हस्तियां वक्ता के रूप में शामिल होंगी। इनमें राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग भारत सरकार के सदस्य प्रियंक कानूनगो, चर्चित आरजे रौनक, नूपुर जे शर्मा, प्रवीण चतुर्वेदी प्रमुख हैं।
HMPV को लेकर एम्स भोपाल अलर्ट, आइसोलेशन वार्ड तैयार
भोपाल एम्स ने बढ़ते ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) मामलों को देखते हुए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। साथ ही एहतियातन आइसोलेशन वार्ड तैयार किए हैं। जिससे संक्रमित मरीजों को अन्य मरीजों से अलग भर्ती कर इलाज किया जा सके। वहीं गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त वेंटीलेटर भी आरक्षित रखने की बात कही गई है। एम्स के निदेशक डॉ. अजय सिंह कहा कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सावधानी बरतने और सार्वजनिक स्वास्थ्य जागरुकता बढ़ाने की जरूरत है। एचएमपीवी एक श्वसन वायरस है, जिसे पहली बार 2001 में पहचाना गया था। यह वायरस मुख्य रूप से श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है और छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के लिए अधिक जोखिमपूर्ण हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: News in Brief, 9 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
भूमि स्वामियों से 19 जनवरी तक मंगाए दावे-आपत्ति
भोपाल विकास प्राधिकरण अपनी एयरोसिटी योजना का एक्सटेंशन कर रहा है। इसके भू-स्वामियों से 19 जनवरी 2025 तक दावे-आपत्तियां मांगी है। संबंधित भूमि स्वामियों से कहा गया है कि वे 10 जनवरी 2025 तक योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लें। नई योजना में चार गांव शामिल किए जा रहे हैं। यहां दो मास्टर प्लान रोड बनाकर बैरसिया की ओर कनेक्टिविटी दी जाएगी। इसमें एयरपोर्ट से बडवई तक बनी साढ़े पांच किमी लंबी रोड को करीब साढ़े तीन किमी बढ़ाकर बैरसिया रोड से जोड़ा जाएगा, जबकि अयाध्या बायपास सेंट्रल जेल से 24 मीटर मास्टर प्लान रोड को पलासी के पास इसी रोड से जोड़ा जाएगा।
मंडीदीप में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
मंडीदीप सतलापुर में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ किया जाएगा। इसके लिए कलश यात्रा 13 जनवरी को निकलेगी। इस गायत्री महायज्ञ में गायत्री परिवार की बहनें सक्रिय भूमिका निभाएंगी और अनेक व्यवस्थाओं का संचालन करेगी। इस संबंध में गायत्री शक्तिपीठ में महिला मंडल की एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। महिलाओं की चार अलग-अलग टोलिया बनाई गई, इसके साथ ही महायज्ञ की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा कर अलग-अलग दायित्व सौंपे गए।
एम्स में स्पेशल जीआई क्लिनिक शुरू
भोपाल एक्स में पाचन तंत्र व लिवर से जुड़े कैंसर के लिए स्पेशल जीआई क्लिनिक शुरू हुआ है। क्लिनिक हर सोमवार दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक गैस्ट्रो सर्जरी ओपीडी में संचालित होगी। पाचन तंत्र, पैंक्रियाज, लिवर, पित्ताशय और बाइल डक्ट सिस्टम के कैंसर से पीड़ित मरीजों को विशेष उपचार व जांच की सुविधा मिलेगी।
अब आयुष विभाग में सभी की हाजिरी बायोमेट्रिक होगी
आयुष विभाग में डॉक्टर, प्रोफेसर, गैर शिक्षण स्टाफ, अस्पताल स्टाफ और स्नातकोत्तर छात्रों की अब बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करना आवश्यक कर दी गई है। भारतीय चिकित्सा पद्धति मूल्यांकन एवं रेटिंग बोर्ड (एनसीआईएसएम) के अध्यक्ष डॉ.रघुराम भट्ट ने पत्र जारी कर सभी आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं चिकित्सालयों में बायोमेट्रिक हाजरी लगाने के आदेश दिए है। अब आयुष विभाग के सभी कर्मचारियों, अधिकारी, शिक्षक आदि की उपस्थिति बायोमेट्रिक पर दर्ज होने पर ही मानी जाएगी।