Logo
CM Mohan Yadav action:मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार (4 जनवरी) को समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान बड़ा एक्शन लिया है। इस दौरान 4 अफसरों के निलंबन और सेवा समाप्ति का आदेश दिया है।

CM Mohan Yadav action: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लापरवाह अफसरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। सीएम ने सीएम ने नाराजगी जताते हुए 3 अफसरों के निलंबन और 1 की सेवा समाप्त करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को समाधान ऑनलाइन (Samadhan Online)में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा कर रहे थे। 

इन अधिकारी-कर्मचारियों पर हुआ एक्शन 

  • रीवा की शीतल तिवारी को गांव की बेटी योजना का लाभ न मिलने पर सीएम ने उच्च शिक्षा विभाग के अफसरों पर नाराजगी जताई। अधिकारी को निलंबित करने और कर्मचारी की सेवा समाप्ति के निर्देश देते हुए तुरंत राशि भुगतान कराने को कहा है।  
  • गुना के समंदर सिंह ने परिजन की सर्पदंश से मृत्यु पर राहत राशि न मिलने की शिकायत की थी। इस पर सीएम ने पटवारी के निलंबन और संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। 
  • भोपाल के अनिल मालवीय ने ओपन नालियों की शिकायत की थी। सीएम ने भोपाल नगर निगम के कर्मचारी की वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं। 
  • दतिया के ऋषि पुरोहित ने भूमि आवंटन संबंधी शिकायत की है। सीएम ने इस पर पटवारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। 
  • जबलपुर के राहुल सिंह ने आयुष्मान योजना का लाभ देरी से मिलने की शिकायत की। सीएम ने दोषी अधिकारी पर 82 हजार का अर्थदंड और उपचार राशि के अलावा 5000 की राशि देने के निर्देश दिए हैं। 
  • अलीराजपुर के माधव सिंह तोमर ने पशु बीमा योजना का लाभ न मिलने की शिकायत की थी। इस पर सीएम ने चिकित्सक की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव का बड़ा फैसला: पीथमपुर में नहीं जलेगा जहरीला कचरा; हाईकोर्ट से समय मांगेगी सरकार

बेहतर काम के लिए इन अफसरों की सराहना 
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अच्छा काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया है। इस दौरान सागर, सिंगरौली, कटनी, विदिशा और सीहोर जिले के अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने महिला एवं बाल विकास, नगरीय विकास, ऊर्जा, पंचायत और गृह विभाग की भी तारीफ की। 

jindal steel jindal logo
5379487