Logo
Bhopal Sheetal Kaushal Murder: भोपाल के शाहपुरा निवासी शीतल कौशल कथित प्रेमी विनोद ठाकुर के साथ 13 मई को मनाली पहुंची थी। दो दिन होटल में साथ रहे, लेकिन 15 को विनोद ने शीतल की हत्या कर दी। सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बने थे।

Bhopal Sheetal Kaushal Murder: सोशल मीडिया में अनजान युवक से दोस्ती भोपाल की युवती को भारी पड़ गई। मनाली की एक होटल में कथित दोस्त ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ट्रॉली बैग में भरकर उसका शव फेंकने जा रहा था, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

कुल्लू के एसपी कार्तिकेय गोकुलचंद्रन ने बताया कि आरोपी विनोद ठाकुर हरियाणा का रहने वाला है। जो 13 मई को भोपाल की शीतल कौशल के साथ मनाली पहुंचा था। शीतल का आधारकार्ड जमाकर होटल का कमरा बुक किया। 14 मई को दोनों सिस्सू घूमने गए। शाम को लौटने के बाद होटल से खाना मंगवाकर खाया। 15 मई की शाम विनोद ठाकुर ने होटल के मैनेजर से वोल्वो बस स्टैंड जाने के लिए टैक्सी मंगवाई। टैक्सी पहुंचने के बाद विनोद अकेला ट्रॉली बैग लेकर निकला और टैक्सी में सवार होने लगा। 

संभाल नहीं पाया ट्राली बैग और खुल गई पोल 
बैग का बजन ज्यादा होने के कारण विनोद ठाकुर उसे संभाल नहीं पा रहा था। युवती नहीं दिखी तो कर्मचारियों को शक हुआ, उन्होंने पूछताछ की और पुलिस का सूचना दे दी। इसके बाद विनोद ठाकुर वहां से बैग छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें शीतल कौशल का शव देखकर चौंक गए और तुरंत विनोद की तलाश शुरू की। 

विनोद ने स्वीकारी हत्या की वारदात
विनोद ठाकुर दूसरे वाहन से बस स्टैंड पहुंच चुका था। वह हरियाणा भागने की फिराक में था कि पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। विनोद ने हत्या की वारदात स्वीकार कर ली है। बताया है कि सोशल मीडिया के जरिए हमारी दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ी तो मनाली घूमने का प्लान बनाया। 13 मई को मनाली स्थित होटल का रूम नंबर 302 बुक कराया। दो दिन उसी में ठहरे, लेकिन इस दौरान विवाद हो गया। 

घर से बिना बताए लापता हुई थी शीतल 
24 वर्षीय शीतल कौशल पिता कैलाश कौशल भोपाल के शाहपुरा इलाके में रहती थी। सरोजिनी नायडू स्नातकोत्तर महाविद्यालय (नूतन कॉलेज) से ग्रेजुएट है। शीतल बिना बताए मनाली गई थी। लिहाजा, उसके परिजन परेशान थे। शाहपुरा थाने में भी गुमशुदगी दर्ज कराई, हालांकि, शाहपुरा थाना प्रभारी इस बात से इनकार कर रहे हैं। 

5379487