Logo
दो दिवसीय इस लाइव पेंटिंग एग्जीबिशन में 25 चित्रकारों ने अपने हाथ से बनी हुई करीब 100 पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया।

भोपाल (मधुरिमा राजपाल): लूमिस मेथड में बने पोट्रेट जिसमें इमेजिनेशन के द्वारा ही पूरा चित्र बनाना पड़ता हैं, साथ ही कलर पेंसिल आर्ट वर्क ऐसा वर्क जिससे बनी पेंटिंग में न तो कुछ इरेज किया जा सकता है और न ही ओपरलेप, वन शॉट में ही पेंटिंग कम्पलीट करनी पड़ती है। आर्टिस्ट ऋषभ निगम  द्वारा लूमिस मेथड और कलर पेंसिल आर्ट वर्क से तैयार करीब 10 पेंटिंग्स को देखने का मौका मिला स्वराज वीधि में। शुक्रवार को स्वराज विधि में लाइव पेंटिंग एग्जीबिशन का आयोजन रिद्धि सिद्धि आर्ट स्टूडियो के द्वारा किया गया। दो दिवसीय इस लाइव पेंटिंग एग्जीबिशन में 25 चित्रकारों ने अपने हाथ से बनी हुई करीब 100 पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया। जिसमें आर्टिस्ट ऋषभ ने 14 दिनों में रोजाना 5-5 घंटे काम करके अपनी पेंटिंग्स को बनाया। इसके साथ ही आर्टिस्ट द्वारा  पेंटिंग्स का लाइव डेमो भी दिया।

नाइफ के प्रयोग से टेक्सचर आर्ट को दिया थ्रीडी लुक 

एग्जीबिशन में आईं पूनम शास्त्री रशियन स्कल्पचर आर्ट को लाईं। जिसमें उन्होंने थ्रीडी लुक से तैयार नाइफ के प्रयोग से टेक्सचर आर्ट को डिस्प्ले किया। पूनम कहती हैं कि इन पेंटिंग्स की कठिनाई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कि एक पेंटिंग को तैयार होने में करीब एक हफ्ते का समय लगता है और इसके साथ ही पेंटिंग का मटेरियल जिसमें सोडियम बाइकाबोर्नेट, पीओपी, वॉल पुट्टी शामिल है जैसे कई चीजों को मिलाकर भी घर पर ही तैयार करना होता है। फिर चाकू की मदद से इसको आकार दिया जाता है। पूरी तरह से वाटरप्रूफ इन पेंटिंग्स को बनाने वाली पूनम ने लाइव डेमो में तालाब में खिलता हुआ कमल और उसके चारों ओर लहलहाते हुए पत्तों को थ्री डी फार्म में दिखाया। 

मिक्स मीडिया पिछवाई आर्ट में बनाया इंडियन आर्ट फॉर्म

वहीं मिक्स मीडिया पिछवाई आर्ट के रुप में इंडियन आर्ट फॉर्म को अपनी पेंटिंग में दिखने वाली विनीता का कहना है कि मेरी कई पेंटिंग्स में गोल्ड क्वाइल का प्रयोग करके उनको टेक्सचर दिया है, वहीं कई पेंटिंग्स में डेकोरेशन के लिए मिरर वर्क है साथ ही क्ले वर्क से भी थ्री डी लुक देने का प्रयास है।

राजस्थानी की बनी ठनी पेंटिंग का दिया लाइव डेमो 

एग्जीबिशन में आई अभांशी ताम्रकार ने एक्रेलिक कलर से तैयार गोंड पेंटिंग को एक्जीबिट किया, तो वहीं मिनिएचर फॉर्म में पोस्टर कलर से तैयार राधा कृष्ण की पेंटिंग भी खास रही। यह पेंटिंग राधा कृष्ण के मिलन को दशार्ती है। अभांशी का कहना है कि मैं इसमें राजस्थानी की बनी ठनी पेंटिंग का लाइव डेमो दे रही हूं।

5379487