Logo
Bhopal Today News 29 September: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की 20 से ज्यादा कॉलोनियों में रविवार, 29 सितंबर को पानी सप्लाई नहीं होगी। बिजली मेंटेनेंस के चलते ईदगाह हिल्स फिल्टर प्लांट की टंकी नहीं भर पाई। कई इलाकों में बिजली भी बंद रहेगी।

Bhopal Today News 29 September: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आपको आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की बड़ी खबरें; Bhopal Today News Update 

  • शहर की इन कॉलोनियों में बंद रहेगा पानी 
    मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार, 29 सितंबर को 20 से ज्यादा कॉलोनियों में पानी सप्लाई नहीं होगी। बिजली मेंटेनेंस के चलते ईदगाह हिल्स फिल्टर प्लांट से जुड़ी कॉलोनियों प्रभु नगर, प्रिंस कॉलोनी, जज कॉलोनी, नीलकंठ कॉलोनी, नियामतपुरा, मौलाना आजाद कॉलोनी, 12 महल, गोया कॉलोनी, रूप नगर, मौर्य कॉलोनी, पूजा कॉलोनी, शिवानी होम्स, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, राजवंश कॉलोनी, अमन कॉलोनी, संजय नगर, एकता बिलाल कॉलोनी, हाउसिंग पार्क में में जलापूर्ति बाधित रहेगी।
  • इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
    भोपाल में रविवार, 29 सितंबर को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक सागर रॉयल, होशंगाबाद रोड, चिनार फॉरच्यून, शिवलोक ग्रीन, आदी परिसर, अभिनव कैंपस, लक्ष्मण नगर, शारदा नगर, एफ वार्ड, वन ट्री हिल्स, इंद्रानगर, बहेता गांव, सुभाष कॉलोनी, सौभाग्य नगर, सुंदर नगर, सेमरा रोड समेत अन्य इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इसी प्रकार सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक नर्मदा भवन, गौतम नगर, प्रियदर्शनी, पंचशील नगर, वंदना नगर, जानकी अपार्टमेंट, मधुबन हाइट्स समेत कुछ इलाकों में बिजली गुल रहेगी। 
  • उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ी 
    उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन (09313) की संचालन अवधि बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 तक कर दी गई है। इसकी प्रकार भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन (09314) भी अब 1 जनवरी 2025 तक संचालित होगी। रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा NTES/139 पर संपर्क कर भी गाड़ी की सही स्थिति पता की जा सकती है। 

  • पुराने भोपाल में रूट डायवर्सन
    अल्पना तिराहे से रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-6 की ओर वनवे मार्ग किया गया है। यहां एक तरफ का रास्ता बंद है। लिहाजा, यात्री दूसरी लेन पर ही आवागमन करेंगे। रूट डायवर्सन की यह व्यवस्था 19 सितंबर से लागू है और 18 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। 

भोपाल में आज के प्रमख इवेंट 

  • आंचलिक विज्ञान केंद्र भोपाल में पद्मश्री प्रो एचसी वर्मा के साथ इंटरेक्टिव सत्र होगा। 'कॉन्सेप्ट्स ऑफ फिजिक्स' शृंखला के लेखक एचसी वर्मा सुबह 9:30 बजे विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच अपने अनुभव साझा करेंगे। 
  • बिस्मिल की महफिल शाम 6 बजे डीडीएक्स ड्राइव इन सिनेमा कार्यक्रम होना है। इस म्यूजिकल-शो की बुकिंग बुक माई शो से कर सकते हैं। सूफी सिंगर बिस्मिल प्रस्तुतियां देंगे। 
  • जनजातीय संग्रहालय में 27 से 29 सितंबर तक मुखौटे के उपयोग आधारित प्रतिरूप समारोह जारी है। इसमें 9 राज्यों की नृत्य प्रस्तुति दी जा रही हैं। रविवार को दोपहर 12 बजे से भी प्रस्तुतियां होंगी। शहीद भवन में शाम 7 बजे नाटक 'डॉक्टर आप भी' का मंचन होगा। प्रवेश नि:शुल्क है। 

ऑफलाइन एडमिशन 23 तक
प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में बीबीए और बीसीए कोर्सेस में ऑफलाइन एडमिशन 23 अक्टूबर तक होंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने पोर्टल पर डेटा अपलोड किए जाने की अनुमति दी है। सभी अतिरिक्त क्षेत्रीय संचालकों और प्रिंसिपल को निर्देशित किए गए हैं। प्रवेश पोर्टल पर डेटा रोजाना अपलोड करना होगा। 

5379487