Logo
Bhopal Today News 3 October: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार, 3 October को 20 कॉलोनियों में बिजली कटौती की जाएगी। ओल्ड भोपाल में अल्पना तिराहे से स्टेशन की ओर जाने वाला मार्ग वन-वे किया गया है। ट्रैफिक जाम परेशान कर सकता है।

Bhopal Today News 3 October: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आपको आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की इन कॉलोनियों में बिजली कटौती

  • चंद्रिका नगर, लक्ष्मी परिसर, तिलक नगर, डीके कॉटेज, गुरुनानक पुरा, पंजाबी बाग, बाग फरहत अफजा, जनता क्वार्टर और ऐशबाग समेत उसके आसपास सुबह 9 से दोपहर 2 बजे बिजली बंद रहेगी।  
  • आनंद नगर, पटेल नगर, इशान कॉलोनी और ओमेगा कॉलोनी व उसके आसपास सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी। रेयथम पार्क इलाके में दोपहर 12 से 3 बजे तक बिजली कटौती होगी।  
  • आनंद विहार व दानिश हिल्स व्यू के आसपास सुबह 10 से दोपहर 2 बजे और डेयरी स्टेट, शारदा विहार, बरखेड़ीखुर्द, केरवा गेस्ट हाउस व उसके आसपास सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। 

यह भी पढ़ें: Latest MP News 03 October 2024 : नवरात्रि के पहले दिन पदभार संभालेंगे नए CS, CM मोहन यादव हरियाणा में करेंगे रोड-शो

भास महिमा
श्यामला हिल्स स्थित भारत भवन में गुरुवार 3 अक्टूबर से महाकवि भास के नाटकों पर एकाग्र समारोह शुरू होगा। यह कार्यक्रम 6 अक्टूबर तक चलेगा। शाम 7 बजे नाटक- कर्णभारम् का मंचन होगा। प्रवेश नि:शुल्क 

खादी महोत्सव 
भोपाल हाट परिसर में राष्ट्रीय खादी महोत्सव मनाया जा रहा है। 8 अक्टूबर तक चलने वाले इस महोत्सव में खादी से जुड़ी वस्तुएं और हैंड मेड सामान खरीदे जा सकते हैं। 

करवा चौथ सेल 
बिट्‌टन मार्केट स्थित दशहरा मैदान में करवा चौथ की स्पेशल सेल चल रही है। यहां ज्वेलरी, साड़ियां और होम डेकोरेटिव के सामान खरीदे जा सकते हैं। 

यह ट्रेनें निरस्त 
बिरसिंहपुर स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोड़ने का काम 3 अक्टूबर को शुरू होगा। इसके लिए बिलासपुर-इंदौर, नर्मदा एक्सप्रेस, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस और अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस को अलग अलग डेट पर निरस्त किया गया है। 

यह भी पढ़ें: भोपाल में 125 CNG वाहन:  प्लास्टिक वेस्ट प्लांट और कचरा स्टेशन की सौगात, 6 स्वीपिंग मशीनें भी मिलीं 

दीवाली स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने दिवाली पर स्पेशल ट्रेन शुरू की है। भोपाल, इटारसी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, कटनी, सतना, भोपाल, खंडवा और बीना स्टेशनों से करीब 22 स्पेशल ट्रेनें गुजरेंगी। रेल यात्री इन ट्रेनों में टिकिट की बुकिंग कर सफर के दौरान भीड़-भाड़ और परेशानी से बच सकते हैं।  

ऑफलाइन एडमिशन 23 तक
प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में बीबीए और बीसीए कोर्सेस में ऑफलाइन एडमिशन 23 अक्टूबर तक होंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने पोर्टल पर डेटा अपलोड किए जाने की अनुमति दी है। सभी अतिरिक्त क्षेत्रीय संचालकों और प्रिंसिपल को निर्देशित किए गए हैं। प्रवेश पोर्टल पर डेटा रोजाना अपलोड करना होगा।

उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ी 
उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन (09313) की संचालन अवधि बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 तक कर दी गई है। इसकी प्रकार भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन (09314) भी अब 1 जनवरी 2025 तक संचालित होगी। रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा NTES/139 पर संपर्क कर भी गाड़ी की सही स्थिति पता की जा सकती है।

पुराने भोपाल में रूट डायवर्सन
अल्पना तिराहे से रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-6 की ओर वनवे मार्ग किया गया है। यहां एक तरफ का रास्ता बंद है। लिहाजा, यात्री दूसरी लेन पर ही आवागमन करेंगे। रूट डायवर्सन की यह व्यवस्था 19 सितंबर से लागू है और 18 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। 

CH Govt hbm ad
5379487