Logo
Bhopal Today News 5 October: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार, 5 October को 20 कॉलोनियों में बिजली कटौती की जाएगी। ओल्ड भोपाल में अल्पना तिराहे से स्टेशन की ओर जाने वाला मार्ग वन-वे किया गया है। ट्रैफिक जाम परेशान कर सकता है।

Bhopal Today News 5 October: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आपको आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की इन कॉलोनियों में बिजली कटौती

  • सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक कटारा हिल्स, स्वर्णकुंज, स्प्रिंग वैली, प्राइड सिटी, सीहोर नाका, पाठक रोड, चंचल चौराहा, बैरागढ़ गांव, आदर्श नगर, नई बस्ती एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक एम्राल्ड कॉलोनी, अमराई, बाग सेवनिया, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सर्वधर्म ए-बी सेक्टर, दामखेड़ा, सांई हिल्स एवं आसपास के इलाके।
  • दोपहर 12 से 2 बजे तक ग्लोबल पार्क सिटी एवं आसपास के इलाके।

यह भी पढ़ें: Latest MP News 05 October 2024: इंदौर के एमटी क्लॉथ मार्केट में लगी आग, आज दमोह से चलेगी मोहन सरकार

भोपाल में सामाजिक-राजनीतिक कार्यक्रम

  • सुबह 10 बजे- डीबी मॉल के सामने बालाजी हनुमान मंदिर वाटिका धाम में अखिल भारतीय सर्वदलीय गौ-रक्षा महाभियान समिति द्वारा गाय को गौ माता घोषित करने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना
  • शाम 6 बजे जिला शहर युवा कांग्रेस द्वारा बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत रोशनपुरा चौराहे से नानके पेट्रोल पंप तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा।
  • कैबिनेट की मीटिंग दमोह के सिंग्रामपुर में होगी। सीएम 11 बजे भोपाल से रवाना होंगे।
  • दोपहर 12 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा न्यू रविन्द्र भवन के गौरांजलि मिनी ऑडोटोरियम में उद्यमी, प्रोफेशनल्स एवं प्रबुद्धजनों को संबोधित कर पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे।

बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन शुरू
शिक्षण सत्र 2024-25 में आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के आवेदन-पत्र भरने एवं प्रवेश के लिए परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका पुस्तिका के अनुसार आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित थी। परीक्षा आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ भरने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर की गई है।

डेंगू के 9 नए मरीज मिले
शुक्रवार को भोपाल में डेंगू के 9 नए मरीज सामने आए। बीते 4 दिनों में 31 डेंगू मरीज मिले हैं। राजधानी में डेंगू मरीजों का आंकड़ा अब 376 हो गया है। बारिश थमने के बाद तापमान बढ़ना मच्छरों के प्रजनन के लिए सबसे मुफीद मौसम होता है।

दीवाली पर चल रहीं स्पेशल ट्रेने
दीवाली पर घर जाना है। ट्रेनों में भीड़ है, तो स्पेशल ट्रेन में बुकिंग कर सकते हैं। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, इटारसी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, कटनी, सतना, भोपाल, खंडवा, बीना आदि स्टेशनों से गुजरने वाली 22 ट्रेनों में बुकिंग कर सकते हैं।

उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ी 
उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन (09313) की संचालन अवधि बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 तक कर दी गई है। इसकी प्रकार भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन (09314) भी अब 1 जनवरी 2025 तक संचालित होगी। रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा NTES/139 पर संपर्क कर भी गाड़ी की सही स्थिति पता की जा सकती है।

पुराने भोपाल में रूट डायवर्सन
अल्पना तिराहे से रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-6 की ओर वनवे मार्ग किया गया है। यहां एक तरफ का रास्ता बंद है। लिहाजा, यात्री दूसरी लेन पर ही आवागमन करेंगे। रूट डायवर्सन की यह व्यवस्था 19 सितंबर से लागू है और 18 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी।

jindal steel jindal logo
5379487