Bhopal News in Brief, 2 January : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
भोपाल के 20 से ज्यादा क्षेत्रों में आज बिजली कटौती
राजधानी भोपाल के 20 से ज्यादा क्षेत्रों में गुरुवार( 2 जनवरी) को बिजली गुल रहेगी। निर्माण कार्यों और रखरखाव के कार्यों के चलते बिजली कंपनी ने शटडाउन किया है। जिसके चलते इन इलाकों में दो से पांच घंटे की कटौती रहेगी। कोलार गेस्ट हाउस, पत्रकार कॉलोनी, पंचशील नगर, राहुल नगर और आसपास के क्षेत्र में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2:30 तक बिजली गुल रहेगी। सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक राजेंद्र नगर, द्वारका नगर, कृष्णा नगर और आसपास के क्षेत्र में लाइन नहीं रहेगी।
इन इलाकों में भी बिजली गुल रहेगी
इसके अलावा कोई फ़िज़ा, आकांक्षा कॉम्प्लेक्स, ईदगाह फिल्टर प्लांट, वीआईपी गेस्ट हाउस और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बैरागढ़ चीचली, मीना खेड़ी, अमराई, विपश्यना केंद्र और आसपास के क्षेत्र में लाइट गुल रहेगी। पीर बादली, सतगढ़ी, गेहूं खेड़ा और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। अब्बास नगर, आरकेडीएफ कॉलेज, नई बस्ती, महावीर बस्ती और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती होगी।
भोपाल की फायर फाइटिंग बोट प्रयागराज महाकुंभ में होगी तैनात
भोपाल में बनी फायर फाइटिंग बोट को प्रयागराज महाकुंभ में तैनात किया जाएगा। यह देश की पहली फायर फाइटिंग बोट है, जिसका निर्माण भोपाल में हुआ है। यह बोट महाकुंभ के दौरान घाटों पर तैनात रहेगी और आग लगने की आपातकालीन स्थिति में रेस्क्यू का काम करेगी। यूपी फायर सर्विस की तरफ से टेंडर जारी कर भोपाल की निजी कंपनी को इस बोट के निर्माण का काम सौंपा था। इस बोट को खासतौर पर कुंभ मेले के लिए ही तैयार किया गया है। बोट की जांच और टेस्टिंग के लिए उत्तर प्रदेश फायर सर्विस से टीम भी आई है। साथ ही एसडीआरएफ को भी टेस्टिंग की प्रक्रिया में सहयोग के लिए तैनात किया है।
कुत्ता-बिल्ली का एक माह के भीतर कराएं रजिस्ट्रेशन
भोपाल नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने बुधवार को पशु चिकित्सा शाखा, गोवर्धन परियोजना शाखा और डॉग स्क्वायड की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में आयुक्त ने संबंधित शाखा के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक पालतू कुत्तों और बिल्लियों का पंजीयन सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही आवारा कुत्तों की नसबंदी और एंटी रेबीज टीकाकरण की कार्रवाई में भी तेजी लाई जाए। पशु पालक एक माह के अंदर अपने पालतू पशुओं का रजिस्ट्रेशन कराकर लाइसेंस बनवाए।
500 का अर्थदंड और कानूनी कार्रवाई होगी
अगार ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ 500 का अर्थदंड और कानूनी कार्रवाई होगी। यह कार्रवाई मध्यप्रदेश नगर पालिका (रजिस्ट्रीकरण और आवारा पशुओं का नियंत्रण) नियम 2023 के अनुसार की जाएगी। एक साल के इस लाइसेंस के लिए कुत्ता पालकों को 150 रुपए देने होंगे। जबकि नवीनीकरण शुल्क 50 रुपए निर्धारित है। वहीं बिल्लियों के पंजीयन में 50 रुपए का शुल्क लगेगा। जबकि नवीनीकरण के लिए 25 रुपए देने होंगे।
इसे भी पढ़ें: News in Brief, 2 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
एम्स में प्रति दिन एक घंटे की योग क्लास
एम्स भोपाल के आयुष विभाग प्रति दिन योग क्लास का संचालन कर रहा है। यह सुबह सात से आठ बजे तक संचालित होती है। जिसमें हर आयु वर्ग के लोग भाग ले रहे हैं। बुधवार को एम्स ने जानकारी दी कि आयुष विभाग के इस प्रयास को लोग पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि ठंड बढ़ने के बाद भी योग क्लास में अच्छी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। खास बात यह है कि इसमें भाग लेने वाले अपनी बुरी आदतों की सूची भी लेकर आते हैं। जिन्हें दूर करने के लिए एम्स के विशेषज्ञ उनकी मदद करते हैं। जिसके अब सफल परिणाम भी मिल रहे हैं। बीत एक माह में ऐसे 10 से 12 लोग हैं, जिन्हें अपनी बुरी आदत से मुक्ति मिल गई।
भोपाल मेट्रो: ईरानी डेरे पर 3 जनवरी को कार्रवाई की तैयारी
मेट्रो ट्रेन की भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर छह की ओर ईरानी डेरे की बाधा तीन जनवरी को हटाने पर सहमति बन रही है। यहां 31 दुकान- मकान चिन्हित हैं। जिनमें कोशिश हो रही है कि लोग खुद ही इन्हें खाली कर दें। बुधवार को इसे लेकर प्रशासन, मेट्रो कॉरपोरेशन के अफसरों ने संबंधितों से चर्चा की। चर्चा का सिलसिला गुरुवार को भी चलेगा। सरकारी जमीन पर काबिज इन दुकानदारों व मकान वालों को तय मुआवजा दे दिया है। कुछ मकान खाली करने पर सहमत हुए हैं। प्रशासन की ओर से तीन जनवरी तय की जा रही है। सबकुछ ठीक रहा तो यहां फिर से कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र खाली करवा दिया जाएगा।
भोपाल को 40 साल बाद जहरीले कचरे से मिली आजादी
भोपाल गैस कांड के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को शहर से बाहर कर दिया गया। यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के अंदर मौजूद 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे को पीथमपुर भेज दिया है। भारी सुरक्षा के बीच बुधवार रात करीब 9 बजे 12 कंटेनरों में लादकर इन्हें राजधानी भोपाल से बाहर ले जाया गया। इन कंटेनरों के साथ-साथ सुरक्षा के लिहाज से पुलिस, एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां तैनात रहीं। कचरे को सुरक्षित पीथमपुर पहुंचाने के लिए राजधानी भोपाल से पीथमपुर तक 250 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इस दौरान सुरक्षा की सभी मानकों का खास ख्याल रखा गया।