Bhopal News in Brief, 31 March: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
ईद आज: ईदगाह में सबसे पहले सुबह 7:30 बजे नमाज
ईद उल फित्र का पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। रविवार को मगरिब की नमाज के बाद चांद देखने मोती मस्जिद में रुहते हिलाल कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान चांद नजर आया। तब शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने सोमवार को ईद मनाने का ऐलान किया। धर्मावलंबी सबसे पहले नमाज ईदगाह में सुबह 7:30 बजे अदा करेंगे। ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के तत्वावधान में राजधानी भोपाल की ताज उल मसाजिद, ईदगाह सहित 250 से अधिक मस्जिदों, खानकाहों, दरगाहों, इमामबाड़ों, मैदानों और हॉलों में मुस्लिम बंदे ईद की विशेष नमाज अदा करेंगे।
RGPV की बीटेक, बीफॉर्मा और एमसीए की परीक्षाएं 21 से
भोपाल के राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) ने बीटेक, बीफॉर्मा और एमसीए फाइनल ईयर की परीक्षाओं का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू होगी। टाइम-टेबल के अनुसार बी फार्मा सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होकर 6 मई तक चलेंगी। बीटेक सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 अप्रैल से शुरू होकर 6 मई तक चलेंगी। इसी तरह आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 अप्रेल से शुरू होकर 1 मई को समाप्त होंगी। परीक्षाओं के लिए राजधानी में करीब 50 और प्रदेश में 200 से अधिक परीक्षा केंद्र तैयार किए हैं। परीक्षाओं में करीब 60 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।
कल से रजिस्ट्री महंगी हो जाएगी
एक अप्रैल से रजिस्ट्री महंगी हो जाएगी। 31 मार्च को वित्तीयवर्ष का अंतिम दिन होने से रजिस्ट्री का आंकड़ा 300 के पार पहुंचने की स्थिति बन सकती है। भोपाल जिले से एक दिन में पंजीयन विभाग ने 7.12 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया। भोपाल में मार्च ने रजिस्ट्रियों का रिकॉर्ड बनाया। एक मार्च से 30 मार्च तक 5740 रजिस्ट्री हुई, जिनसे पंजीयन विभाग के खाते में 70 करोड़ रुपए आए। जिला पंजीयक स्वप्रेश शर्मा का कहना है कि हमारी पूरी टीम ने बिना छुट्टी लिए लगातार काम किया, इससे ही ये स्थिति बनी।
मैनिट में समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन कल से
भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) अब दूसरे और तीसरे वर्ष के बीटेक छात्रों के लिए समर इंटर्नशिप का आयोजन करेगा। आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रेल से 30 अप्रेल तक चलेगी। इंटर्नशिप मैनिट के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन प्रोडक्ट डिजाइन एंड स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग (सीईपीडीएसएम) में होगी, जो छात्रों को एक महीने तक एडवांस टेक्नोलॉजी को समझने का मौका देगा। सीईपीडीएसएम का उद्देश्य सामाजिक, भौतिक और इकोलॉजिकल परिवेश के अनुकूल उत्पादों का डिजाइन और विकास करना है। इस इंटर्नशिप के दौरान, छात्रों को रियल टाइम प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें उद्योग जगत के अनुभव का लाभ मिलेगा।
अभिव्यक्ति रंगोत्सव 2025 आज
नाट्य, नृत्य और गायन उत्सव 'अभिव्यक्ति रंगोत्सव 2025' का आयोजन 31 मार्च को किया जाएगा। आयोजन 'बैठक - द आर्ट हाउस', अरेरा कॉलोनी, भोपाल में शाम 6:30 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम की शुरुआत दुर्गा मिश्रा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से होगी। इसके बाद प्रसिद्ध नृत्यांगना श्वेता देवेंद्र द्वारा भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नाटक 'दुपहर' का मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा।
भोपाल में चार दिन बंद रहेंगी मांस की दुकानें
राजधानी भोपाल में चार दिन मांस की बिक्री नहीं होगी। नगर निगम ने चार दिन मांस की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। नवरात्रि में मांस की दुकानें बंद रखने की मांग के बीच भोपाल नगर निगम ने चार दिन मांस की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। भोपाल नगर निगम की तरफ से धार्मिक अवसरों पर मांस बिक्री बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
1 अप्रैल से करदाताओं को चुकानी होगी दोगुना राशि
भोपाल नगर निगम ने करदाताओं से अपील की है कि वे वित्तीय वर्ष 2024-25 का सम्पत्तिकर, जल प्रभार और अन्य करों का भुगतान 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से करें। 31 मार्च तक भुगतान नहीं किया तो 1 अप्रेल से करदाताओं को दोगुना राशि चुकानी पड़ेगी। सरकार ने 31 मार्च तक सम्पत्तिकर, जल प्रभार और अन्य उपभोक्ता प्रभार की ऑनलाइन राशि जमा करने पर 100 प्रतिशत तक की विशेष छूट दी है। करदाताओं की सुविधा के लिए निगम के सभी जोन और वार्ड कार्यालय रविवार और सोमवार को भी खुले रहेंगे। निगम ने यह भी बताया कि यदि करदाता संपत्तियों का संपत्ति कर 31 मार्च तक नहीं जमा करते हैं, तो उन्हें 50 प्रतिशत की छूट नहीं मिलेगी।
भोपाल के 130 से अधिक मंदिरों में रामदरबार
चैत्र नवरात्र की नवमी पर 6 अप्रैल को भगवान राम का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद भोपाल में राम दरबार की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। शहर में पिछले सवा साल में दस से अधिक स्थानों पर राम मंदिर का निर्माण और जीर्णोद्धार के साथ राम दरबार की स्थापना की गई है। वर्तमान में शहर में 50 से अधिक स्थानों पर राम मंदिर हैं, जबकि 130 से अधिक मंदिरों में राम दरबार विराजमान हैं।
भोपाल में स्वदेश महोत्सव 7 से
राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 7 अप्रैल से शुरू होगा। इस दौरान स्थानीय स्थानीय विट्टल मार्केट में 7 से 13 तक अप्रैल तक मेला आयोजित होगा। अखिल भारतीय स्वदेशी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पारेवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मेले के 7 दिनों में प्रदर्शनी स्थल पर प्रदेश के अनुमानित एक लाख से अधिक आगंतुक स्वदेशी की भावना से स्वदेशी सामान खरीदने के लिए बजट बनाकर आने एवं भारतीय संस्कृति की झलक देखने आने की संभावना है। इसमें मध्यप्रदेश सहित आंध्र, तामिलनाडु, बनारस, गुजरात, असम और हिमाचल के हस्तशिल्प प्रमुख होंगे। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रदेश के 55 जिलों से 100-100 किसान संपूर्ण प्राकृतिक खेती की प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। विद्यार्थियों को स्वदेशी उत्पाद की जानकारी दी जाएगी।
इंजीनियरिंग, मेडिकल की फीस तय कराने आवेदन 31 तक
इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित अन्य प्रोफेशनल कोर्स की फीस निर्धारण के लिए 31 मार्च तक आवेदन मांगे गए हैं। प्रवेश और फीस विनियामक समिति (एएफआरसी) के अनुसार, कॉलेज हर साल 6 प्रतिशत महंगाई और 15 प्रतिशत डेवलपमेंट पर फीस बढ़ा सकते हैं। हालांकि, यह बढ़ोतरी कॉलेजों की बैलेंसशीट के अनुसार होगी। एनबीए (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रडिटेशन) से मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों और एनएबीएच (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स) या एनएबीएल (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर लैबोरेट्रीज़) से मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त इनसेंटिव मिलेगा।