Logo
Bhopal Today News 19 October: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार, 19 अक्टूबर को 35 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती रहेगी। वहीं रेलवे दिवाली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है।

Bhopal Today News 19 October: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आपको आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की बड़ी खबरें; Bhopal Today Live Update

भोपाल में आज यहां बंद रहेगी बिजली 
भोपाल के 35 से ज्यादा इलाकों में शनिवार को 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें ऐशबाग, जनता क्वार्टर, गुलमोहर, रोशनपुरा, छोला, रोशनपुरा, इब्राहिमगंज जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।

दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने दिवाली और छठ पर यात्रियों की भीड़ भाड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। पश्चिम मध्य रेलवे ने बताया कि इटारसी, भोपाल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, पिपरिया, सतना, खंडवा और बीना स्टेशन 22 स्पेशल ट्रेन गुजरेंगी। रेलवे ने पुणे-गोरखपुर (गाड़ी संख्या 01415 और 01416) और उधना-बरौनी (गाड़ी संख्या 09067 और 09068) स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला भी लिया है।

भोपाल के प्रमुख इवेंट्स 

  • 'हिंद युग्म उत्सव' का तीसरा संस्करण 19-20 अक्टूबर को राजधानी भोपाल में होने जा रहा है। कार्यक्रम के टिकट बुक माय शो से ले सकते हैं। अराधना नगर स्थित कुक्कुट भवन में हो रहे इस दो दिवसीय जलसे में भाषा, साहित्य और कला की विभिन्न विधाओं के रचनाकार, पाठक, श्रोता और आलोचक समकालीन रचना संसार पर चर्चाएं करेंगे। 
  • रवीन्द्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर 18 से 24 अक्टूबर तक श्रीराम कथा के विविध प्रसंगों पर आधारित श्री रामलीला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आज श्रीराम कथा प्रस्तुति के अलावा ताड़का वध और अहल्या उद्धार जैसी प्रस्तुतियां होंगी ।
  • सैन्य फिल्म ‘नेवल डाइवर्स' का प्रदर्शन शौर्य स्मारक में किया जाएगा। यह फिल्म वायुसेना के पायलट और उनके अधिकारियों पर आधारित है। फिल्म शाम 5 बजे दिखाई जाएगी।
  • कवि-कथाकार कुमार अम्बुज की कहानियों की किताब 'मज़ाक़' पर चर्चा। इस अवसर पर वे अपनी एक कहानी का पाठ भी करेंगे। कार्यक्रम मायाराम सुरजन स्मृति भवन, पीएंडटी चौराहा, भोपाल में शाम 5 बजे से आयोजित होगा।
  • मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में जनजातीय चित्रकार की प्रदर्शनी में इस बार चित्रकार संतोषी श्याम के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। यह चित्र प्रदर्शनी 30 अक्टूबर, 2024 (मंगलवार से रविवार) तक निरंतर रहेगी।
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में त्रिपुरा राज्य के पश्चिम त्रिपुरा जिला में निवासरत रियांग जनजाति के पारंपरिक आवास को पश्चिम त्रिपुरा से आए कलाकारों ने निर्माण कार्यशाला के तहत बनाए हैं।

23 अक्टूबर तक ऑफलाइन एडमिशन
प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में संचालित होने वाले बीबीए और बीसीए कोर्सेस में 23 अक्टूबर तक ऑफलाइन एडमिशन होंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने बीबीए और बीसीए एआईसीटीई कोर्सेस के लिए प्रवेश पोर्टल पर डेटा अपलोड किए जाने की अनुमति दी है।

पुराने भोपाल में रूट डायवर्सन
अल्पना तिराहे से रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-6 की ओर वनवे मार्ग किया गया है। यहां एक तरफ का रास्ता बंद है। लिहाजा, यात्री दूसरी लेन पर ही आवागमन करेंगे। रूट डायवर्सन की यह व्यवस्था 19 सितंबर से लागू है और 18 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी।

5379487