Logo
Bhopal Today News 22 September: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार (22 सितंबर) को 30 इलाकों में 3 से 5 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। वहीं सोमवार-मंगलवार को 80 से ज्यादा इलाकों में पानी नहीं मिलेगा। 

Bhopal Today News 22 September: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आपको आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की बड़ी खबरें; Bhopal Live Update 

30 इलाकों में 3 से 5 घंटे कटौती
भोपाल के 35 से अधिक इलाकों में रविवार को 3 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी। 

इन इलाकों में पड़ेगा असर

  • सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक कांकरिया, इनायतपुर, सेमरी, इमलिया, देहरीकलां, सुरैया नगर, अमरावत एवं आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कान्हा कुंज, रघुनाथ नगर, ग्लोबल पार्क, स्वर्ण कुंज, क्लब हाउस, नर्मदा अपॉर्टमेंट, रजन गोल्डन, नीरज नगर, बसंत विहार, स्कॉय ड्रीम, स्टॉर एवेन्यू, बीडीए, सुरभि विहार, आधारशिला, राजीव पैलेस, डेयरी स्टेट, बरखेड़ी खुर्द, मोतीलाल नगर, एलआईजी, एमआईजी क्वार्टर, विवेकानंद नगर, बिलाई कॉलोनी, वकील कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक मीनाक्षी अपॉर्टमेंट, रिगालिया, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कोहेफिजा एवं आसपास।

भोपाल के 80 इलाकों में पानी नहीं मिलेगा
भोपाल में 23 सितंबर की शाम और 24 सितंबर की सुबह कोलार लाइन से पानी की सप्लाई नहीं होगी। इससे 80 से ज्यादा इलाकों में असर पड़ेगा। कोलार जलप्रदाय प्रोजेक्ट में सुधार कार्य के लिए नगर निगम सोमवार को शटडाउन लेगा। जिसके कोलार सोमवार की शाम और मंगलवार की सुबह पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी।

इन इलाकों में पड़ेगा असर

  • निशातपुरा क्षेत्र, न्यू आरिफ नगर, मुजहद आफजा, राम मंदिर क्षेत्र, हमीदिया रोड, छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां, छावनी, पटेल नगर, संगम टाकीज, गुरुबख्श की तलैया, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंक्स, खजूर वाली गली, शांति नगर, इब्राहिमगंज में असर पड़ेगा।
  • कबाड़खाना, छोला विश्राम घाट, सपना लाज क्षेत्र, जेपी नगर, पिंजोमल चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैम्प रोड, शाहिन कॉलोनी, सुंदर नगर, एहले हदीस, बाफना कॉलोनी, गुरुनानक कॉलोनी, अटल अयूब नगर, रिसालदार कॉलोनी, राजगढ़ कॉलोनी, दालमिल, शक्ति नगर, इंद्रा सहायता नगर, केटेराईजड मार्केट, इसाई गंज, दुल्लीचंद का बाग, राधाकृष्ण कॉलोनी, एकता कॉलोनी में पानी की सप्लाई नहीं होगी।
  • फूटा मकबरा, सिंधी कॉलोनी, सलीम चौक बैरसिया रोड, बागमुंशी हुसैन खां, बाग मुफ्ती साहब कब्रिस्तान, इंद्रा नगर चौकी, सलूजा हास्पिटल, बैरसिया बस स्टैंड का क्षेत्र, कांग्रेस नगर का क्षेत्र, पुतलीघर, शाहजहांनाबाद, मॉडल ग्राउंड, ग्रीन पार्क कॉलोनी, नीलम कॉलोनी में भी पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी।
  • चौकीपुरा, कल्लाशाह का अहाता, सरदारपुरा, बापू कॉलोनी, जिंसी चौराहा, रंभा टॉकीज के पास का क्षेत्र, कुम्हारपुरा एवं बड़वाली गली, चमारपुरा, आजाद नगर, राजेंद्र नगर, अंबेडकर नगर, स्लाटर हाउस के पास का क्षेत्र, शिवाजी नगर क्षेत्र, 228 क्वाटर्स, जवाहर चौक की झुग्गी बस्ती, कोटरा, नेहरू नगर, टीटी नगर, ई-6 अरेरा कॉलोनी समेत आसपास के इलाकों में भी पानी नहीं पहुंचेगा।
5379487