Logo
Bhopal Today News 23 September: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार (23 सितंबर) को 80 इलाकों में कोलार लाइन से पानी की सप्लाई नहीं होगी। वहीं 40 इलाकों में बिजली गुल रहेगी। 25 सितंबर को रोजगार मेला लगेगा।

Bhopal Today News 23 September: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आपको आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की बड़ी खबरें; Bhopal Live Update 

चलती बस में आया ड्राइवर को हार्ट अटैक हुई मौत
MP News:
सतना से इंदौर जा रही एक बस चालक को अचानक चलती बस में हार्ट अटैक आ गया। सीने में तेज दर्द होने पर आनन फानन में कंडेक्टर ने बस को रूकवाया। चालक को इलाज के लिए सीहोर जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा कि विजय कंपनी की स्लीपर बस सवारियों को लेकर जा रही थी। बस को सतना निवासी सिल्लू नाम का व्यक्ति चला रहा था। गनीमत यह रही कि बस को साइड में खड़ा कर दिया था जिससे एक बड़ा हादसा होते टल गया। बस में सवार सभी सवारियों को सुरक्षित सीहोर में उतारकर दूसरी बस से रवाना किया गया।

सागर पब्लिक स्कूल के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
राजधानी के कटारा हिल्स स्थित सागर पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द करने को लेकर कांग्रेसी स्कूल के बाहर धरने पर बैठे है। बता दें कि सागर पब्लिक स्कूल में टीचर द्वारा 10वीं के छात्र के साथ यौन शोषण के मामले कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले में आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

नर्मदापुरम रोड पर सड़क हादसा देख रुके विधायक रामेश्वर शर्मा 
विधायक रामेश्वर शर्मा अपने काफिले के साथ नर्मदापुरम रोड से जा रहे थे, तभी उनकी नजर सड़क हादसे पर पड़ी और अपना काफिला रुकवा कर घायलों को पुलिस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। विधायक रामेश्वर शर्मा की संवेदनशीलता की वजह से पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया गया।

स्कूलों में स्टाफ का होगा वैरिफिकेशन
जिला शिक्षा केंद्र ने सभी प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्यों को लेटर लिखा है कि उनके यहां सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ का चारित्रिक व पुलिस वैरिफिकेशन करवाएं। इनमें से करीब 100 स्कूलों से जानकारी मिल भी चुकी है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

40 जगह बिजली कटौती
भोपाल के 40 से अधिक इलाकों में सोमवार को 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी। 

इन इलाकों में पड़ेगा असर

  • सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक शिवा अपॉर्टमेंट, ओम शिव नगर, मुंशी प्रेम कॉलोनी, एमईएस कॉलोनी, गुफा मंदिर एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक न्यू मार्केट सेंटर पाइंट, मालवीय नगर, साउथ टीटी नगर, 45 बंगलो, एमएलए रेस्ट हाउस, सिंगापुर सिटी कॉलोनी, जाटखेड़ी, बाग मुगालिया बस्ती, खंगार मोहल्ला, एसटीपी प्लांट, राजीव गांधी कॉलेज, प्रियदर्शिनी ,आम्र ईडन गार्डन, शिवालय, गिरधर परिसर, आम्र वैली, विधान एलिना, मंगेश हाइट्स, विनीत कुंज बी सेक्टर, पार्क सेरेना कॉलोनी, कस्टम कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ए सेक्टर, मुस्कान परिसर, सागर एवेन्यू, इंडस पार्क, भवानी धाम फेस-1 और 3, सुनीता टॉवर, संतोषी विहार, नरेला शंकरी एवं आसपास के क्षेत्र।

और भी पढ़ें:- Weather Update Today: MP में कल से होगी तेज बारिश, आज दिन-रात बराबर, जानें मौसम का हाल?  

भोपाल के 80 इलाकों में पानी नहीं मिलेगा
राजधानी भोपाल में 23 सितंबर की शाम और 24 सितंबर की सुबह कोलार लाइन से पानी की सप्लाई नहीं होगी। इससे 80 से ज्यादा इलाकों में असर पड़ेगा। इनमें हमीदिया रोड, नेहरू नगर, शिवाजी नगर, शाहजहांनाबाद, टीटी नगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।

इन इलाकों में पड़ेगा असर

  • निशातपुरा क्षेत्र, न्यू आरिफ नगर, मुजहद आफजा, राम मंदिर क्षेत्र, हमीदिया रोड, छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां, छावनी, पटेल नगर, संगम टाकीज, गुरुबख्श की तलैया, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंक्स, खजूर वाली गली, शांति नगर, इब्राहिमगंज में असर पड़ेगा।
  • कबाड़खाना, छोला विश्राम घाट, सपना लाज क्षेत्र, जेपी नगर, पिंजोमल चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैम्प रोड, शाहिन कॉलोनी, सुंदर नगर, एहले हदीस, बाफना कॉलोनी, गुरुनानक कॉलोनी, अटल अयूब नगर, रिसालदार कॉलोनी, राजगढ़ कॉलोनी, दालमिल, शक्ति नगर, इंद्रा सहायता नगर, केटेराईजड मार्केट, इसाई गंज, दुल्लीचंद का बाग, राधाकृष्ण कॉलोनी, एकता कॉलोनी में पानी की सप्लाई नहीं होगी।
  • फूटा मकबरा, सिंधी कॉलोनी, सलीम चौक बैरसिया रोड, बागमुंशी हुसैन खां, बाग मुफ्ती साहब कब्रिस्तान, इंद्रा नगर चौकी, सलूजा हास्पिटल, बैरसिया बस स्टैंड का क्षेत्र, कांग्रेस नगर का क्षेत्र, पुतलीघर, शाहजहांनाबाद, मॉडल ग्राउंड, ग्रीन पार्क कॉलोनी, नीलम कॉलोनी में भी पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी।
  • चौकीपुरा, कल्लाशाह का अहाता, सरदारपुरा, बापू कॉलोनी, जिंसी चौराहा, रंभा टॉकीज के पास का क्षेत्र, कुम्हारपुरा एवं बड़वाली गली, चमारपुरा, आजाद नगर, राजेंद्र नगर, अंबेडकर नगर, स्लाटर हाउस के पास का क्षेत्र, शिवाजी नगर क्षेत्र, 228 क्वाटर्स, जवाहर चौक की झुग्गी बस्ती, कोटरा, नेहरू नगर, टीटी नगर, ई-6 अरेरा कॉलोनी समेत आसपास के इलाकों में भी पानी नहीं पहुंचेगा।

25 सितंबर को रोजगार मेला
भोपाल में 25 सितंबर को जॉब फेयर लगेगा। सुबह 10 से ईदगाह हिल्स स्थित जिला रोजगार ऑफिस में जॉब फेयर की शुरुआत होगी। इसमें मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल होंगी। शैक्षणिक योग्यता 10वीं,12वीं, स्नातक, एमबीए, बीई, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, आईटीआई, कम्प्यूटर में दक्षता रखने वाले आवेदक बायोडाटा लेकर शामिल हो सकते हैं।

5379487