Logo
Bhopal Today News 24 September: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार (24  सितंबर) को 40 इलाकों में 5 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। वहीं 80 से ज्यादा इलाकों में कोलार लाइन से पानी नहीं मिलेगा। 

Bhopal Today News 24 September: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'Bhopal Today News' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आपको आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की बड़ी खबरें; Bhopal Live Update 

40 जगह बिजली कटौती
भोपाल के 40 से अधिक इलाकों में मंगलवार को 3 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी। 

इन इलाकों में पड़ेगा असर

  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बरखेड़ा पठानी, अमराई, नरेंद्र नगर, बीडीए, पर्यावरण परिसर, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, 10 नंबर मार्केट, शालीमार कॉम्प्लेक्स, नुपूरकुंज, 1100 क्वार्टर, अरेरा कॉलोनी ई-3, ई-4, ई-5 और ई-7, ऋषिपुरम, फेस-2, सुरभि विहार, शीतल हाइट्स, सांई पार्क, निर्मल ईस्टेट, वैश्य ग्रीन वैली एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कौशल नगर, एक्सेल स्टेट, भैरोपुर, फॉरच्यून सौम्या हेरिटेज, झरनेश्वर, मधुवन विहार,11 मील एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक पलासी गांव एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक पत्रकार कॉलोनी, कोलार कॉलोनी, पंचशील नगर एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक टेगौर नगर, इंद्रा नगर, दीप मोहिनी, गोपाल नगर एवं आसपास के क्षेत्र।

80 से ज्यादा इलाकों में आज पानी सप्लाई नहीं
राजधानी भोपाल में कोलार लाइन से पानी की सप्लाई नहीं होगी। इससे 80 से ज्यादा इलाकों में असर पड़ेगा। इनमें हमीदिया रोड, नेहरू नगर, शिवाजी नगर, शाहजहांनाबाद, टीटी नगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।

इन इलाकों में पड़ेगा असर

  • निशातपुरा क्षेत्र, न्यू आरिफ नगर, मुजहद आफजा, राम मंदिर क्षेत्र, हमीदिया रोड, छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां, छावनी, पटेल नगर, संगम टाकीज, गुरुबख्श की तलैया, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंक्स, खजूर वाली गली, शांति नगर, इब्राहिमगंज में असर पड़ेगा।
  • कबाड़खाना, छोला विश्राम घाट, सपना लाज क्षेत्र, जेपी नगर, पिंजोमल चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैम्प रोड, शाहिन कॉलोनी, सुंदर नगर, एहले हदीस, बाफना कॉलोनी, गुरुनानक कॉलोनी, अटल अयूब नगर, रिसालदार कॉलोनी, राजगढ़ कॉलोनी, दालमिल, शक्ति नगर, इंद्रा सहायता नगर, केटेराईजड मार्केट, इसाई गंज, दुल्लीचंद का बाग, राधाकृष्ण कॉलोनी, एकता कॉलोनी में पानी की सप्लाई नहीं होगी।
  • फूटा मकबरा, सिंधी कॉलोनी, सलीम चौक बैरसिया रोड, बागमुंशी हुसैन खां, बाग मुफ्ती साहब कब्रिस्तान, इंद्रा नगर चौकी, सलूजा हास्पिटल, बैरसिया बस स्टैंड का क्षेत्र, कांग्रेस नगर का क्षेत्र, पुतलीघर, शाहजहांनाबाद, मॉडल ग्राउंड, ग्रीन पार्क कॉलोनी, नीलम कॉलोनी में भी पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी।
  • चौकीपुरा, कल्लाशाह का अहाता, सरदारपुरा, बापू कॉलोनी, जिंसी चौराहा, रंभा टॉकीज के पास का क्षेत्र, कुम्हारपुरा एवं बड़वाली गली, चमारपुरा, आजाद नगर, राजेंद्र नगर, अंबेडकर नगर, स्लाटर हाउस के पास का क्षेत्र, शिवाजी नगर क्षेत्र, 228 क्वाटर्स, जवाहर चौक की झुग्गी बस्ती, कोटरा, नेहरू नगर, टीटी नगर, ई-6 अरेरा कॉलोनी समेत आसपास के इलाकों में भी पानी नहीं पहुंचेगा।

25 सितंबर को रोजगार मेला
भोपाल में 25 सितंबर को जॉब फेयर लगेगा। सुबह 10 से ईदगाह हिल्स स्थित जिला रोजगार ऑफिस में जॉब फेयर की शुरुआत होगी। इसमें मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल होंगी। शैक्षणिक योग्यता 10वीं,12वीं, स्नातक, एमबीए, बीई, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, आईटीआई, कम्प्यूटर में दक्षता रखने वाले आवेदक बायोडाटा लेकर शामिल हो सकते हैं।

5379487