Bhopal Vindhyachal Bhawan: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित विधानसभा परिसर में भीषण आग लग गई। विंध्याचल भवन में संचालित घुमक्कड़ विभाग के विकास आयुक्त कार्यालय में यह हादसा गुरुवार (20 मार्च) दोपहर 3 बजे हुआ है। दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।
विंध्याचल भवन में इस समय रिनोवेशन का कार्य चल रहा है। बताया गया कि वेल्डिंग के दौरान कागज के गत्तों में आग लग गई थी, जो देखते ही देखते ही इतनी बिकराल हो गई है कि बिल्डिंग के बड़े हिस्से को चपेट में लिया। बिल्डिंग प्रभारी कमल सिंह का कहना है कि आग जल्द काबू कर ली गई थी, इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
मध्य प्रदेश विधानसभा का परिसर स्थित विंध्याचल भवन में आग लगने से हड़कंप मच गया। बिल्डिंग के आसपास काफी चहल-पहल थी। विधानसभा चल रही है, जिस कारण मंत्री विधायक और आला अधिकारी भी मौजूद थे। हालांकि, दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
सतपुड़ा भवन में भी लगी थी आग
भोपाल में मंत्रालय के आसपास आगजनी की यह कोई पहली घटना नहीं है, दो साल पहले सतपुड़ा भवन में आग लग गई थी। तीसरी मंजिल पर स्थित आदिम जाति विभाग के दफ्तर में लगी आग बिल्डिंग की चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल तक पहुंच गई थी। सेना के जवानों और फायर फाइटरों ने 20 घंटे मशक्कत के बाद काबू पाया था।