Logo
Bhopal Weather: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार(10 अप्रैल) शाम तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई है। भोपाल के कई इलाकों में घने काले बादल की वजह से अंधेरा छा गया है।

Bhopal Weather: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार(10 अप्रैल) शाम तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई है। भोपाल के कई इलाकों में घने काले बादल की वजह से अंधेरा छा गया है। पुराने भोपाल और करोंद के कुछ इलाकों में ओले भी गिरे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के 27 जिलों में बुधवार के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।

जवाहर चौक में टॉवर गिरा
भोपाल में बुधवार शाम को बारिश के दौरान जवाहर चौक इलाके में लगा एक टॉवर गिर गया। इसके चलते न्यू मार्केट से डिपो चौराहा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को मॉडल रोड से माता मंदिर के रास्ते निकाला गया।

तीन दिनों से हो रही बारिश
इससे पहले, सोमवार और मंगलवार को कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का असर भोपाल में भी दिखाई दे रहा है। पिछले तीन दिन से बारिश हो रही है। ऐसा ही मौसम अगले 4 दिन यानी 13 अप्रैल तक बना रहेगा। इसके लिए 13 अप्रैल तक के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

एमपी के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भोपाल, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, विदिशा, रायसेन, शहडोल, हरदा, सीहोर, उमरिया, आगर-मालवा, देवास, शाजापुर, राजगढ़, डिंडोरी, खंडवा, सागर, दमोह, बालाघाट, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, कटनी, सिवनी, मंडला और अनूपपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।

1 हफ्ते तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से आने वाले अगले हफ्ते तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसी के साथ ही राजस्थान, महाराष्ट्र के ऊपर दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो ट्रफ लाइन भी सक्रिय हुए है। जिस वजह से 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना जताई गई है।

5379487