MP में 16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कांग्रेस विधायकों का हंगामा, विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

16th Assembly of Madhya Pradesh
X
16th Assembly of Madhya Pradesh
MP में 16वीं विधानसभा का दूसरा और बजट सत्र शुरू हो गया है। बुधवार को सत्र का पहला दिन रहा। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कांग्रेस विधायक हंगामा करने लगे। हंगामे को देखकर विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।

भोपाल। मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा दूसरा सत्र और बजट सत्र शुरू हो गया है। बुधवार को सत्र का पहला दिन रहा। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कांग्रेस विधायक हंगामा करने लगे। हंगामे को देखकर विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यपाल ने कहा कि कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा की समृद्ध परंपरा और सशक्त कार्यप्रणाली ने संसदीय लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत बनाया है। यदि भारत लोकतंत्र की माता है तो यह सदन लोकतंत्र का मंदिर है। राज्यपाल ने भाषण के कुछ अंश पड़े। इसके बाद सदन से चले गए।

नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी विधायक सदन से बाहर निकले
मध्‍य प्रदेश की विधानसभा का पहला बजट सत्र बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया है। विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई। कांग्रेस विधायकों ने भाजपा के संकल्प पत्र की प्रतियां सदन में लहराई और राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान नारेबाजी शुरू कर दी। विधायकों ने सरकार पर जनता से धोखेबाजी का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि अभिभाषण में न तो धान की खरीदी 3100 रुपए प्रति क्विंटल करने का उल्लेख है न ही गेहूं का मूल्य 2700 रुपए देने की बात है। 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का भी उल्लेख नहीं है। नारेबाजी करते हुए कांग्रेस के सदस्य सदन के बाहर निकल गए।

जहां श्रीराम और श्रीकृष्ण के चरण पड़े, वहां तीर्थ स्थल बनेंगे
राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा कि अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा ने पूरे देश को भक्तिमय माहौल में सराबोर कर दिया है। चित्रकूट और ओरछा में राम वन गमन पथ के लिए मेरी सरकार ने प्रतिबद्ध होकर काम शुरू कर दिया है। प्रदेशर में जहां-जहां श्रीराम और श्रीकृष्ण के कदम पड़े हैं, उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा। तीर्थ स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी।

संकल्प यात्रा में 50 लाख लोगों को लाभांवित किया
मंगुभाई पटेल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में 50 लाख से अधिक लोगों को लाभांवित किया है। 724 किलोमीटर लंबी 10000 करोड़ रुपए से अधिक की सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है। केन-बेतवा, पार्वती- कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना प्रदेश विकास में मील का पत्थर साबित होगी। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से फ्यूचर जॉब स्किल कोर्सेज में 7 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिलाए जाने की योजना है।

विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सीएम मोहन यादव ने नरेंद्र सिंह तोमर का अभिवादन किया

19 फरवरी तक चलेगा बजट सत्र
बता दें कि विधानसभा का सत्र 19 फरवरी तक चलेगा। कुल नौ बैठकें होंगी। सत्र में 2303 प्रश्न भेजे गए हैं। इनमें 1163 तारांकित हैं। चार स्थगन, 259 ध्यानाकर्षण और 12 अशासकीय संकल्प आएंगे। इस सत्र में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अंतिरम बजट पेश करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story