Logo
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के भोपाल में प्रशासन और नगर निगम टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) नेता सुरेंद्र कुशवाहा के मर्डर के आरोपी के घर पर बुलडोजर चला है। अवैध तरीके से बनी तीन मंजिला बिल्डिंग को गिराया गया।

Madhya Pradesh News: भोपाल में 17 मई को भाजयुमो नेता की हुई हत्या के आरोपी के घर पर बुलडोजर चला है। अवैध तरीके से बनी तीन मंजिला बिल्डिंग को प्रशासन और नगर निगम की टीम ने गिरा दिया है। पंचशील नगर में शनिवार को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कार्रवाई की है। बता दें कि केस में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। जिस आरोपी तंजील उर्फ शूटर का आज मकान गिराया गया, वह फरार है।

एक दिन पहले दुकान को किया था सील 
जानकारी के मुताबिक, पंचशील नगर में बने आरोपी तंजील के तीन मंजिला मकान के निर्माण की परमिशन नहीं थी। शनिवार को प्रशासन, नगर निगम और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शनिवार को मकान को धराशासी किया गया। पुलिस ने आसपास के इलाके को सील भी किया। शुक्रवार को तंजील की दुकान सील को सील किया था। 

जानें पूरा मामला 
17 मई की शाम 5.30 बजे भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) नेता सुरेंद्र कुशवाहा अपने दोस्त ईशू खरे के साथ ईशू के भाई सतीश खरे को पैरोल खत्म होने पर सेंट्रल जेल छोड़ने आए थे। एक और दोस्त विकास वर्मा भी साथ थे। सेंट्रल जेल के सामने आरोपी संदेश नरवारे, आकाश, छोटा फैजल और दीपांशु सेन और अन्य लोगों ने हमला किया था। सुरेंद्र और ईशु गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल में सुरेंद्र की मौत हो गई थी।

ये आरोपी पकड़े जा चुके हैं 
हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी। अब तक राघवेंद्र उर्फ छोटू पिता श्यामलाल सेन निवासी भीम नगर अरेरा हिल्स, फैजल खान पिता मो. अशफाक निवासी हसनाथ नगर, दीपांशु उर्फ तन्नू पिता शशांक सेन निवासी पंचशील नगर, राज पिता अनिल सोम कुंवर निवासी पंचशील नगर और अजय पिता संजय पासवान निवासी पंचशील नगर समेत कुल 8 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।

5379487