School Timing Changed: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए सूचना जारी कर दी है। सूचना के मुताबिक ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी स्कूल 31 जनवरी तक सुबह 11 बजे से संचालित होंगे।
ठंड को देखते हुए कलेक्टर लेंगे फैसला
इसके अलावा एमपी के अन्य जिलों में कलेक्टर ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला लेंगे। बता दें स्कूल शिक्षा विभाग ने इससे पहले 20 जनवरी तक सुबह 10 बजे से स्कूल खोलने के आदेश जारी किया थे।
परीक्षाओं पर नहीं होगा असर
वहीं परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही किया जाएगा। कक्षा 6वीं से 12वीं तक की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही किया जाएगा। इसके अलावा ऐसे स्कूल जिनका संचालन सुबह 10:30 से होता था, उनके समय में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।