Logo
Moharram: भोपाल में मोहर्रम जुलूस बुधवार को दोपहर बाद निकाला जाएगा। इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी की है। पुराने शहर में आमजन की सुविधा हेतु ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। शहर के भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाया गया है।

Moharram: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मोहर्रम जुलूस के चलते बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुराने शहर में मोहर्रम के जुलूस को लेकर 17 जुलाई के लिए आमजन की सुविधा हेतु ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, शहंजानाबाद, रॉयल मार्केट, कोहेफिजा, करबला पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाया गया है।

वाहनों के प्रवेश की अनुमति
इस मार्ग पर शाम 6 बजे के बाद यातायात का दबाव रहेगा। पुराना शहर में भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, शहंजानाबाद, रॉयल मार्केट, कोहेफिजा तिराहा, करबला पर सभी प्रकार के वाहनों प्रतिबंध रहेंगे। यहां सिर्फ अनुमति प्राप्त वाहनों के प्रवेश की अनुमति रहेगी।

इन वैकल्पिक मार्गों का करें उपयोग
राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दायें मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

यहां से आवागमन
इसके साथ ही भोपाल के अन्य क्षेत्रों से राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले जिनमें प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोद चौराहा, नई जेल, गांधीनगर तिराहा होकर वाहन चालक आवागमन कर सकेंगे। नए शहर से रेलवे स्टेशन की ओर जाने के लिए प्रभात चौराहा, परिहार चौराहा, 80 फिट रोड, बजरिया तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

5379487