Logo
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच कल होने वाले पौधरोपण कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। साथ ही प्रदेश के विकास एवं जनकल्याण के मुद्दों पर बातचीत हुई।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके घर पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई। प्रदेश के विकास एवं जनकल्याण से संबंधित विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। सीएम मोहन यादव ने कहा कि कल यानी मंगलवार को पौधरोपण का बड़ा कार्यक्रम है, जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात हुई। सीएम ने यह भी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। दिल्ली में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन पर मोहन ने कहा कि पीएम मोदी का विजन बड़ा अद्भुत है। भारतीय जनता पार्टी विकास के कामों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।  

शिवराज के संकल्प को तीन साल पूरे 
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प को 3 साल पूरे हो गए हैं। पौधरोपण के संकल्प के तीन साल पूरे होने पर मंगलवार को भोपाल के रविंद्र भवन में पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में देशभर के प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। बता दें कि शिवराज सिंह ने 19 फरवरी 2021 को नर्मदा जयंती के दिन अमरकंटक में प्रतिदिन पौधरोपण का संकल्प लिया था और अमरकंटक के शंभू धारा में पहला पौधा रोपा था।

शिवराज के साथ 2000 से ज्यादा लोग रोप चुके हैं पौधे 
बता दें कि संकल्प लेने के बाद शिवराज रोज तीन पौधे लगाए थे। अब तक शिवराज 3238 पौधे लगा चुके हैं। इसके अलावा 2000 से अधिक लोग शिवराज के साथ पौधरोपण कर चुके हैं। पिछले साल विश्व पर्यावरण दिवस पर राजाभोज एयरपोर्ट स्थित रामवन में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ 311 पौधे लगाए थे। फिर पिछले साल 10 अगस्त को मेरी मारी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शिवराज ने पौधे रोपे थे। इसके बाद लाड़ली बहनों के साथ पौधरोपण किया था। साथ ही अन्य कार्यक्रमों में पौधरोपण हुआ।

आज होगा विशेष कार्यक्रम 
मंगलवार को रविंद्र भवन में विशेष पौधरोपण कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण एवं संरक्षण को लेकर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री प्रहलाद पटेल सहित कई नेता और दिग्गज कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

5379487