भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन पहुंचे। सीएम ने राम-जानकी की आरती उतारकर राहगीरी कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद सीएम ने 'रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी... भजन गाया। सीएम ने फिर सड़क पर लोहे की छड़ घुमाई, पंजा लड़ाया और घुड़सवारी भी की।
'आप भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें'
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि 500 वर्ष के संघर्ष के बाद कल अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। कल पुण्य अवसर पर पूरे देश में दिवाली मनेगी। आप भी अपने-अपने घरों में दीप जलाएं, मिठाइयां बांटे और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें। इस बार राहगीरी भगवान श्रीराम के चरणों में समर्पित की गई। इसीलिए इसे 'श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव' नाम दिया गया। बता दें कि राहगीरी अंकपात से शुरू होकर सांदीपनि आश्रम पर समाप्त हुई।
मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव नयें-नयें करतबों के लिए जानें जाते है,उनका यह करतब भी देखा जाना चाहिए। pic.twitter.com/2xZwngfOPv
— MISSON MP ELECTION (@Nai_yatra) January 21, 2024
ग्वालियर की तर्ज पर उज्जैन में भी लगेगा मेला
सीएम ने कहा कि ग्वालियर के व्यापार मेले की तर्ज पर अब उज्जैन में भी व्यापार मेले (ट्रेड फेयर) का आयोजन होगा। इसमें वाहनों की बिक्री के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉल लगेंगे। वाहनों की खरीदी पर रोड टैक्स में 50% छूट दी जाएगी। मेला MSME(उद्योग विभाग) द्वारा लगाया जाएगा जो कालिदास अकादमी के पीछे पीजीवीटी ग्राउंड के आठ हेक्टेयर में लगेगा।
हम सभी का सौभाग्य है कि कल अयोध्या में दिव्य और भव्य श्रीराम मंदिर में प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 21, 2024
इस पुण्य अवसर पर मध्यप्रदेश में भी 16 से 22 जनवरी तक विभिन्न धार्मिक आयोजन हो रहे हैं।
इसी कड़ी में आज उज्जैन में आयोजित 'श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव' में… pic.twitter.com/923cGenWnk
श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव की तस्वीरें देखें...