भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे की आज शादी है। सीएम के पुत्र वैभव शनिवार को किसान परिवार की बेटी शालिनी के साथ सात फेरे लेंगे। दोनों परिवार मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं, लेकिन शादी राजस्थान के पुष्कर (अजमेर) में हो रही है। पुष्कर के पुष्करा रिसॉर्ट में शुक्रवार को मेहंदी, हल्दी की रस्म और रिंग सेरेमनी हुई। रिंग सेरेमनी के दौरान वैभव और उनकी मंगेतर शालिनी की डेजर्ट बाइक से एंट्री हुई तो सब देखकर हैरान रह गए। मौजूद परिवार के लोगों, दोस्तों और मेहमानों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इस स्वैग वाली एंट्री का स्वागत किया। इन रस्मों में सीएम मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव, बेटी आकांक्षा, छोटा बेटा अभिमन्यु और अन्य रिश्तेदार शामिल हुए।
इसलिए राजस्थान में हो रही शादी
बता दें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक नगरी के रूप विख्यात पुष्कर अब बेस्ट वेडिंग डेस्टिनी के रूप में भी पहचान बना रहा है। यही कारण है कि सीएम यादव भी अपने बेटे की यहीं से शादी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव के पुत्र वैभव यादव का यहां दो दिन का शादी समारोह है। 23 फरवरी को मेहंदी, हल्दी की रस्म और रिंग सेरेमनी हुई। 24 फरवरी को शादी होगी। समारोह में वीआईपी का जमावड़ा लगा रहेगा। बता दें कि 2 फरवरी को हरदा में वैभव और शालिनी की सगाई हुई थी।
शालिनी हरदा के रोलगांव की रहने वाली हैं
सीएम मोहन यादव ने अपने पुत्र वैभव यादव के लिए एमपी की बहू पसंद की है। उनकी बहू शालिनी हरदा जिले के रोलगांव की रहने वाली है। शालिनी के पिता का नाम सतीश यादव है। सतीश खेती-किसानी का काम करते हैं। सीएम के पुत्र का वैवाहिक आयोजन पूरी तरह पारिवारिक रहेगा। भाजपा के कुछ बड़े नेताओं और उज्जैन के पारिवारिक संबंध वाले लोगों को निमंत्रण दिए हैं। रिजॉर्ट के पास ही एक होटल भी बुक किया गया है।
सीएम भजनलाल शर्मा शादी में होंगे शामिल
मोहन यादव के बेटे की शादी में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत भी शमिल होंगे। इसके अलावा एमपी और राजस्थान के कई दिग्गज नेताओं और वीआईपी के शादी में शामिल होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक, 200-250 मेहमान शादी में आएंगे। शादी और वीआईपीज की मौजूदगी को देखते हुए पुष्करा रिसॉर्ट और सहदेव बाग में विशेष इंतजाम किए गए हैं।
राजनीति से जुड़े हैं वैभव
सीएम मोहन यादव के बेटे वैभव भी राजनीति से जुड़े हैं। इस समय भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक हैं। इससे पहले वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सक्रिय रहे हैं और सह-मंत्री की भूमिका का निर्वहन किया था। शालिनी हरदा जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता सतीश यादव प्रतिष्ठित किसान हैं।