Bhopal News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण ने दो महीने पहले अप्रैल में आरआरएल तिराहे से मिसरोद तक बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने के साथ ही आरआरएल तिराहे से मिसरोद तक मई के आखिरी सप्ताह तक रोड डिवाईडर व स्ट्रीट लाइट के साथ ही ट्रैफिक सिग्नल लगाने के निर्देश दिए थे। यह कॉरिडोर अब हटा दिया गया है, जिससे डिवाइडर व स्ट्रीट लाइट का काम शुरू किया गया है।
ट्रैफिक सिग्नल लगाने का भी फाउंडेशन तैयार हो रहा है
शहर के आरआरएल तिराहे से मिसरोद तक कॉरिडोर हटने के बाद स्ट्रीट लाइट खंभे, सिग्नल लगाने व सड़क को व्यवस्थित करने के काम अब शुरू हुए हैं। कॉरिडोर हटने के बाद यहां डिवाइडर निर्माण, विद्युत खंभे व उनके फाउंडेशन बनाने के साथ ही ट्रैफिक सिग्नल लगाने का भी फाउंडेशन तैयार हो रहा है। आयुक्त ने निर्देश दिया कि यह काम मानक स्तर की गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूरा करें। क्योंकि पहले इसे मई के आखिरी सप्ताह तक पूरा करना था।
कॉरिडोर का सामान तुरंत हटाने का निर्देश
कॉरिडोर से काफी सामान हटा दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी मिसरोद के पास कई जगह आज भी कॉरिडोर का सामान रखा हुआ है। आयुक्त के नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिया कि कॉरिडोर के सामान को पूरी तरह से हटाने के साथ ही सड़क को पूरी तरह से सुंदर बनाने का प्रयास करें।
कार्यों की प्रगति देखने और मॉनिटरिंग करने के निर्देश
इस सड़क पर डिवाइडर निर्माण, विद्युत खंभे व उनके फाउंडेशन बनाने के साथ ही ट्रैफिक सिग्नल लगाने का काम पूरा होना है। आयुक्त ने अधीक्षण यंत्री को प्रतिदिन के कार्यों की प्रगति देखने और निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बता दें कि भोपाल में मोहन यादव की सरकार बनते ही सभी बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने का निर्देश दिया गया था। पूरे शहर मे अब कॉरिडोर को हटा कर डिवाइडर और स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया जा रहा है।