Logo
Gwalior SDOP Santosh Patel : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पदस्थ एसडीओपी संतोष पटेल ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। सोशल मीड़िया पर सक्रिय रहने वाले संतोष पटेल ने अपने बेटे के पहले जन्मदिन के मौके पर गरीब बच्चों को होटल में उनकी पसंद का खाना खिलाया। गरीबी के दौर से एसडीओपी पटेल नेक काम करने के लिए जाने जाते हैं। 

Gwalior SDOP Santosh Patel : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पदस्थ एसडीओपी संतोष पटेल ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। सोशल मीड़िया पर सक्रिय रहने वाले संतोष पटेल ने अपने बेटे के पहले जन्मदिन के मौके पर गरीब बच्चों को होटल में उनकी पसंद का खाना खिलाया। गरीबी के दौर से एसडीओपी पटेल नेक काम करने के लिए जाने जाते हैं। 

पेट में भूख की तड़प क्या होती है
गरीब भूखे बच्चों को जब कोई खाने के लिए बुलाता है, तो उनके चेहरे पर आई खुशी से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पल उनके लिए कितना खास है। पेट में भूख की तड़प क्या होती है, इसका एहसास इन जरूरतमंद बच्चों को हर रोज होती है। ऐसे बच्चों को साथ में बिठा कर खाना खिलाने से इस पल को महसूस किया जा सकता है।

बड़े चाव के साथ खाने को पूरा खत्म किया
एसडीओपी संतोष पटेल ने करीब 50 बच्चों को एक वाहन से लाकर शाही होटल में अपने बेटे के पहले जन्मदिन पर केक कटवाया। बर्थडे कार्यक्रम को सेलिब्रेट करते हुए सभी बच्चों ने बथडे व्याव को डांस करते हुए मुबारक बाद भी दी। इस मौके पर पटेल ने सभी गरीब बच्चों से उनके मनपसंद खाने के बारे में पूछते हुए खाने का ऑर्डर दिया। बच्चों का फेवरेट खाना जब उनके सामने वेटर ने हाजिर किया तो बच्चों ने बड़े चाव के साथ खाने को पूरा खत्म किया।

बच्चों के जीवन को नजदीक से महसूस करते हैं
एसडीओपी पटेल ने अपने बेटे के इस खुशी के पल पर लोगों को यह बताया कि उनका बचपन किस तरह की गरीबी में बीता। ऐसे बच्चों के जीवन को वह नजदीक से महसूस करते हैं, अब जब वह ईश्वर की कृपा से सक्षम हैं तो वह ऐसे सामाजिक काम करते हैं। पटेल सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं, जिसमें वह सामाजिक कामों को खुद से करने के साथ ही इसे बढ़ावा देने की अपील भी करते हैं। उनके इस अंदाज से लाखों यूजर्स भी उनके फैंस बन गए हैं। सोशल मीडिया पर एसडीओपी पटेल के फॉलोअर्स की भी कोई कमी नहीं है। 

5379487