Logo
यह पहली बार नहीं है जब पं. धीरेंद्र शास्त्री क्रिकेट खेलते दिखे हों। करीब 11 महीने पहले इंदौर में भी उनका बॉलिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जहां वे पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे थे।

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों मुंबई की 12 दिन की यात्रा पर हैं। जहां वे आध्यात्मिक प्रवचन दे रहे हैं, वहीं अब उनका एक क्रिकेट मैच खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाबा धीरेंद्र शास्त्री मुंबई पुलिस और सेवादारों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। यह अनौपचारिक मैच रविवार रात कथा के बाद खेला गया।

6 ओवर का था मैच
बता दें, मैच 6 ओवर का था जिसमें दोनों टीमों में 9-9 खिलाड़ी शामिल थे। एक टीम में थे महाराष्ट्र पुलिस और निवासी सेवादार और दूसरी टीम में थे पं. धीरेंद्र शास्त्री, उनके सुरक्षाकर्मी और अन्य सेवादार थे। धीरेंद्र शास्त्री ने पहले ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट लिया और चौथे ओवर में केवल 3 रन देकर 3 विकेट चटका दिए।

रन आउट होकर भी दिलाई जीत!
लक्ष्य का पीछा करते हुए धीरेंद्र शास्त्री और सत्यम शुक्ला ने 38 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर पं. धीरेंद्र रन आउट हो गए। फिर आए दीपेश सोनी और उन्होंने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर चौका मारकर जीत दिलाई। बागेश्वर धाम की टीम ने 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।

पहले भी दिखा चुके हैं क्रिकेट प्रेम
यह पहली बार नहीं है जब पं. धीरेंद्र शास्त्री क्रिकेट खेलते दिखे हों। करीब 11 महीने पहले इंदौर में भी उनका बॉलिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जहां वे पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे थे।

ch ad
5379487