Logo
Digvijay Singh News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोमवार को बीजेपी, आरएसएस और हिंदू संगठनों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुझे गद्दार कहा जा रहा है, जबकि जो नाथूराम गोडसे की विचारधारा पर चलते हैं, उन्हें देशभक्त बताया जाता है। यह कैसा न्याय है?

Digvijay Singh News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोमवार को बीजेपी, आरएसएस और हिंदू संगठनों पर जमकर हमला बोला। इंदौर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे गद्दार कहा जा रहा है, जबकि जो नाथूराम गोडसे की विचारधारा पर चलते हैं, उन्हें देशभक्त बताया जाता है। यह कैसा न्याय है?"

दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और संघ पर बोला हमला
सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी और संघ परिवार सिर्फ वोट बैंक के लिए धर्म की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा, "ये लोग नफरत फैलाकर दंगे करवाते हैं, फिर राजनीतिक फायदा उठाते हैं। वक्फ बिल पूरी तरह असंवैधानिक है, जिसे देश के बड़े वकीलों ने भी माना है।"

'मुझे गद्दार कहा जा रहा है'
पूर्व सीएम ने आगे कहा, "आज अगर कोई बीजेपी-संघ के खिलाफ बोलता है, तो उसे तुरंत देशद्रोही करार दे दिया जाता है। मैं संविधान की बात करता हूं, इसलिए मुझे गद्दार कहा जा रहा है।" उन्होंने एक तीखा सवाल पूछा, "जो बजरंग दल के लोग ISI के लिए जासूसी करते पकड़े गए, उन्हें जमानत कैसे मिल गई?"

सिंह ने प्रशासन पर भी उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "मस्जिदों के सामने से डीजे बजाकर जुलूस क्यों निकाले जाते हैं? सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन नहीं होता, इसलिए दंगे होते हैं।" उन्होंने बताया कि इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका लंबित है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।

'अंबेडकर के नाम पर वोट, पर योजनाएं खत्म'
बीजेपी द्वारा डॉ. अंबेडकर के कार्यक्रम आयोजित करने पर सिंह ने कहा, "यही संघ कभी संविधान नहीं मानता था। आज एससी/एसटी योजनाएं खत्म की जा रही हैं, उनकी जमीन पर कब्जा हो रहा है। सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए अंबेडकर स्मारक जाते हैं।"

दिग्विजय सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल में कई शहरों में सिंह को 'गद्दार' बताते हुए पोस्टर लगाए गए थे। सिंह ने इन्हें 'झूठा प्रोपेगैंडा' बताया और कहा कि जनता अब इनकी सच्चाई समझने लगी है।

5379487