Logo
मध्यप्रदेश के डबरा में कुत्ते के कारण बड़ा विवाद हो गया। पालतू कुत्ते ने तीन साल के वीर राणा के पैर और गुप्तांग में काट लिया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर गुस्साए पिता ने कुत्ते पर पिस्टल तान दी। महिलाओं के साथ गाली-गलौज की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में कुत्तों का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अब लोग आपस में ही झगड़ने लगे हैं। हर दिन कुत्ते के काटने की घटना हो रही है। ताजा मामला ग्वालियर के डबरा से सामने आया। यहां तीन साल के बच्चे वीर राणा को पालतू  कुत्ते ने पहले पैर में और इसके बाद उसके गोपनीय अंग में काट लिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बच्चे के पिता ने गुस्से में आकर पड़ोसी के पालतू कुत्ते पर पिस्टल तान दी। महिलाओं के साथ गाली-गलौज करते हुए उन बर्तन फेंके। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

घर के बाहर खेल रहा था वीर, तभी कुत्ते ने कर दिया हमला
जानकारी के मुताबिक, डबरा में कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रही है। सोमवार को टेकनपुर के चुरली गांव में कुत्ते के कारण बड़ा विवाद हो गया। पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने 3 साल के वीर राणा को खेलते समय पैर और गुप्तांग में काट लिया। जिसके बाद घायल बच्चा चीख मारकर रोने लगा। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पिता को गुस्सा आ गया। पिता विक्रम राणा ने पड़ोसी से अपने कुत्ते को बांधकर रखने के लिए कहा। इस बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि विक्रम अपना आपा खो बैठे। विक्रम ने कुत्ते और महिलाओं पर लाइसेंसी पिस्टल तान दी और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस 
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पिछोर थाना पुलिस ने पिस्टल तानने को लेकर विक्रम राणा पर मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  

Jabalpur News

जबलपुर में बंदर कुत्ते के दो पिल्लों को उठा ले गए 
इधर जबलपुर में बंदरों ने आतंक मचा दिया। बंदर कुत्ते के दो पिल्लों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में उठाकर ले गए। डॉग के दो बच्चों को उठाकर तीसरी मंजिल की छत पर छोड़कर बंदर भाग गए। कुत्ते के बच्चों की आवाज सुनकर लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा कर्मियों ने रेस्क्यू कर दोनों पपीज को सुरक्षित नीचे उतारा। सुरक्षाकर्मियों ने कमर में रस्सी बांध कर सीढ़ियों के सहारे चढ़कर रेस्क्यू किया। 

5379487