Hart attack in moving bus : इंदौर में हार्ट अटैक से मौत के दो हैरान करने वाले मामले सामने आए हैं। एक में स्कूल बस के ड्राइवर को अचानक सीने में दर्द उठा और कुछ देर बाद निधन हो गया। दूसरे मामला कोचिंग संस्थान का है। पीएससी की तैयार कर रहा छात्र अचानक डेस्क से नीचे गिर गया। हृदयघात से बस चालक की तो जान चली गई, लेकिन सूझबूझ दिखाते हुए बस में सवार स्कूली बच्चों को बचा लिया।
इंदौर में जिस बस चालक को अटैक आया है। वह कसेरा बाजार स्थित स्कूल की बस चलाता था। गुरुवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रह था, भी छत्रीपुरा क्षेत्र में अचानक उसे सीने में दर्द होने लगा। दर्द होने पर बस चालक ने सड़क किनारे बस को खड़ी कर दी और सीट पर टिक गया। बच्चे कुछ समझ पाते उससे पहले ही उसकी सांसें थम गईं। मृतक का नाम द्वारिका प्रसाद बताया जा रहा है।
भोपाल में भी सप्ताहभर पूर्व हुई थी मौत
हार्ट अटैक से मौत का पहला मामला नहीं है। एक सप्ताह पहले ही भोपाल में एक स्कूल वैन चालक का इसी तरह निधन हो गया था। वह स्कूल से बच्चों को घर पहुंचाने जा रहा था, तभी अचानक सिर में दर्द शुरू हो गया। दर्द के चलते वैन चालक ने बच्चों को दूसरे वाहन में शिफ्ट कराया और सड़क किनारे वाहन खड़ा कर आराम करने लगे, तभी सांसें थम गई थीं।
मौत का लाइव वीडियो @ Indore pic.twitter.com/j2IEWqmXg5
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) January 18, 2024