MP Weather: मध्य प्रदेश में सावन के दूसरे सोमवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में शिप्रा नदी के तट जल से पूरी तरह तर-बतर हो गए हैं। शाजापुर जिले में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ के चलते लोग परेशान हो रहे हैं। यहां लोगों के घरों और दुकानों में बाढ़ का पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक सामान्य से 103 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राजधानी भोपाल सहित सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, श्योपुरकलां, बैतूल, खंडवा, हरदा, शिवपुरी, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी सहित जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी है। भोपाल में सुबह से ही धुंध के साथ हल्की बरसात का दौर जारी है।
बढ़ा है जलाशयों का जलस्तर
प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते पिछले 2 दिनों में हुई बारिश के चलते जलाशय और डैम का जलस्तर भी बढ़ा है। राजधानी में बड़ा तालाब का जलस्तर ऊपर आ चुका है। माना जा रहा है कि सोमवार और मंगलवार को यदि भारी बारिश होती है तो यहां का वॉटर लेवल निश्चित लाइन के ऊपर आ सकता है। कोलार डैम के गेट रविवार को ही खोल दिए गए हैं।
स्ट्रॉन्ग सिस्टम 31 जुलाई को फिर से सक्रिय
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम 31 जुलाई को फिर से सक्रिय होगा। जिससे प्रदेश में अगस्त महीने की शुरुआत से ही भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। सोमवार को जबलपुर और इसके आस पास के करीब 8 जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी हैं, वहां कुछ स्थानों पर बिजली के गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।