MP Weather Update : मध्यप्रदेश में प्री-मानसून की सक्रियता के चलते अलग-अलग संभागों में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है। कहीं आसमान में हल्के बादलों के छाने से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, तो कहीं हो रही तेज धूप के चलते लोग घरों से निकलने में कतरा रहे हैं। राजस्थान से आ रही हीट बेव के चलते ग्वालियर संभाग में गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा है।
18 जून से मानसून प्रदेश में प्रवेश कर सकता है
प्रदेश में मौसम को लेकर यह संभावना जताई जा रही है कि आगामी 18 जून से मानसून प्रदेश में प्रवेश कर सकता है। मानसून के आने पर तेज बारिश के साथ हवाओं के चलने की भी संभावना अलग अलग क्षेत्रों में जताई जा रही है। प्री मानसून के चलते राजधानी भोपाल में पिछले 3 दिनों से मौसम में ठंडक है, हालांकि दोपहर बाद से यहां पर हल्की धूप निकल रही है।
आकाशीय बिजली के गिरने और चमकने की स्थिति बनी रहेगी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून के प्रदेश में सक्रिय हो जाने पर अलग अलग हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना के साथ ही आकाशीय बिजली के गिरने और चमकने की स्थिति बनी रहेगी। तेज हवाओं का दौर चलता रहेगा, जिससे लोगों को इस मौसम में खुद का ध्यान देना बेहद जरुरी है। प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र से मानसून के प्रवेश करने की संभावना है।
ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। जिसके चलते तेज हवाओं के चलने के साथ ही बारिश की संभावना गरज चमक के साथ बनी है। आगामी कुछ दिन तक यह स्थिति बने रहने की संभावना है। शुक्रवार को प्रदेश के कुछ जिलों में गर्म हवाएं चलने की संभावना है, वहीं भोपाल और इसके आसपास के जिलों में बादलों के छाने और गरज चमक की स्थिति बनी रह सकती है।