Logo
Lok Sabha Election Vote Counting : लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आ गए। लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार बनती दिख रही है। 4 जून को सभी मतदान केंद्रों पर मतों की गणना की जाएगी। निर्वाचन पदाधिकारी ने शनिवार को तैयािरियों का जायजा लिया।

Lok Sabha Election Vote Counting : लोकसभा चुनाव के मीडिया समूहों के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। हरिभूमि और आईएनएच के एग्जिट पोल में एनडीए को जनता का भारी समर्थन मिलता नजर आ रहा है। अब 4 जून को सभी मतदान केंद्रों पर मतों की गणना की जायेगी। इसके लिए निर्वाचन अधिकारियों की अगुवाई में सभी तरह की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।

मतगणना स्थल पर यह इंतजाम 
भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने भोपाल के पुरानी केंद्रीय जेल स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने तेज गर्मी के मद्देनजर मतगणना स्थल पर कूलर, पंखे, ठंडा पानी, मेडिकल किट, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड सहित अन्य जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। लोकसभा के तहत 4 जून को भोपाल लोकसभा क्षेत्र में जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी। राजन ने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया।

कंट्रोल रूम का लिया जायजा 
अनुपम राजन ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। मतगणना टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी, कर्मचारियों की संख्या तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद वे कंट्रोल रूम पहुंचकर निरीक्षण किए। उन्होंने मतगणना स्थल परिसर में रूके हुए निर्वाचन अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि से चर्चा की। प्रतिनिधियों ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। सीसीटीवी से स्ट्रांग रूम की मॉनिटरिंग संबंधी व्यवस्था को देखा। उन्होंने मीडिया सेंटर में टीवी, कम्प्यूटर, इंटरनेट, पानी, कूलर आदि की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

116 प्रेक्षकों की निगरानी में काउंटिंग
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मप्र में 116 मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। ये प्रेक्षक अन्य राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी हैं। इनकी निगरानी में मतगणना की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी।

सुरक्षा के समुचित प्रबंध
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया, 4 जून को प्रदेश के सभी 29 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मतगणना के बाद भी शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए गए हैं। 

5379487