Logo
MP News: सेंट्रल हज कमेटी ने हज आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। अब हज 2025 के लिए 23 सितंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

भोपाल (वहीद खान)। प्रदेश भर से हज के लिए जाने वाले आवेदनों की तादाद 20 हजार के ऊपर आने के साथ इस बार जल्दी आवेदन जमा कराने से यह तादाद घटकर 7 हजार के आसपास सिमटकर रह गई है। जिसको देखते हुए सेंट्रल हज कमेटी ने हज आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। अब हज 2025 के लिए 23 सितंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

आवेदन की डेट बढ़ी 
हज यात्रा 2025 की आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू हुई थी। इसके लिए अंतिम तारीख 9 सितंबर तय की गई थी, लेकिन हज कमेटी के पास पूरे प्रदेश से सात हजार आवेदन मिले। जबकि पिछले कुछ सालों में मिलने वाले हज आवेदन की संख्या 20 से 22 हजार के पार पहुंचती रही है। इधर मप्र हज कमेटी की सचिव फरजाना गजाल की भी हज यात्रियों को लेकर बेरुखी बनी हुई है। वह वक्फ बोर्ड का काम देखने की वजह से हज कमेटी के कामों पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। 

नई हज पॉलिसी का असर
हज 2025 के लिए घोषित की गई पॉलिसी में हज नियमों में कई बदलाव किए गए हैं। इसके अनुसार हज कमेटी को मिलने वाले कोटे में कटौती की गई है। साथ ही प्राइवेट कोटे को बढ़ा दिया गया है। हज यात्रियों को उम्र सीमा में बांधने और पति पत्नी को एक साथ ठहरने पर पाबंदी जैसे हालात भी नई पॉलिसी से बने हुए हैं।
 

5379487