मधुरिमा राजपाल, भोपाल: करीब 50 साल पुराना बोगनवीलिया का बोनसाई प्लांट जिसे मेरी मां ममता मिश्रा को उनकी मेंटर ज्योति पंडया ने अपने अंतिम समय में यह कहते हुए दिया कि तुमसे अच्छी देखभाल इस प्लांट की और कोई नहीं कर सकता और इसके बाद मेरी मां ने इस प्लांट को बिल्कुल अपने बच्चे की तरह पाला। अब इसकी उम्र 50 साल के करीब है। यह कहना है प्रज्ञा मिश्रा का जो शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार में आयोजित दो दिवसीय बोनसाई प्रदर्शनी में बोनजाई प्लांट के बारे में बता रही थीं।
ग्रीन वेव फाउंडेशन की ओर से ‘एसथेटिक्स आॅफ बोनसाई और गार्डनिंग’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी में 40 लोगों के द्वारा करीब 400 बोनसाई एवं गार्डन के लैंडस्केप, टेरेरियम, इकेबाना के बोनजाई प्लांट की प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसे देखने बड़ी संख्या में दर्शक आए।
ये भी पढ़ें: लाडली बहना योजना: एक क्लिक के जरिए बहनों को मिले 1961 करोड़, CM मोहन यादव ने इंदौर से दी सौगात
विंड्स वेस्ट, रूट-ओवर-रॉक, लैंडस्केप जैसी केटेगरी में मिले प्राइज
इस प्रदर्शनी में 6 कैटेगरी के हिसाब से फर्स्ट, सेकंड, थर्ड प्राइज दिया गया। यह केटेगरी थीं विंड्स वेस्ट, शोहिन, रूट-ओवर-रॉक शैली बोन्साई, लैंडस्केप और रॉक प्लांट बोन्साई।
प्रदर्शनी के साथ दिया जाएगा प्रशिक्षण भी
इस प्रदर्शनी में न केवल भोपाल के बोनसाई एक्सपर्ट कीे बोनसाई कला की प्रदर्शनी लगाई गई है बल्कि जो लोग बोन्जाई प्लांट बनाने के शौकीन है उन्हें देश के प्रसिद्ध बोनसाई मास्टर के द्वारा इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।