MP Weather Update: मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे से कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बरसात हो रही है। भारी बारिश के चलते श्योपुर जिले में बाढ़ की स्थिति बन गई है। यहां के बड़ौदा नगर क्षेत्र में पुलिस थाने के साथ ही बारिश का पानी अब लोगों के घरों और दुकानों में भर गया है। जिससे लोगों का भारी नुकसान भी हुआ है।
Sheopur में पिछले कई घंटो से जोरदार बारिश, नदी-नाले और डैम हुए ओवरफ्लो | Rainfall | Weather Update#HeavyRainfall #Monsoon #BanjaraDam #SheopurNews #MadhyaPradeshNews #MPNews pic.twitter.com/S6ChVFotCA
— INH 24X7 (@inhnewsindia) July 6, 2024
राहत टीम द्वारा रेस्क्यू
जानकारी सामने आई है कि जिले में बहने वाली अमराल नदी में भारी बारिश के चलते उफान आ जाने से गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। संत केशवानंद और श्रद्धालुओं को पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है। बड़ौदा नगर में आई बाढ़ के कारण लोगों ने अपनी छतों पर ठिकाना बनाया है।
जुलाई में अच्छी मात्रा में बारिश दर्ज
मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश के चलते अलर्ट भी जारी कर दिया है। जुलाई के महीने में प्रदेश में अच्छी मात्रा में बारिश दर्ज की जाती है और अगस्त के महीने में भी ऐसी संभावना बनी होती है। सितंबर महीने में बारिश की गतिविधि कम हो जाती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश के बालाघाट, कटनी, नरसिंहपुर, पन्ना, रीवा, सागर, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, बैतूल, हरदा, खरगोन, नर्मदापुरम, रायसेन सहित जिलों में अब तक 20 प्रतिशत तक बारिश की कमी दर्ज की गई है।
2 ट्रफ और 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में 2 ट्रफ और 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन के सक्रिय होने से आंधी और बारिश का मौसम बना है। शनिवार से यह सिस्टम सक्रिय होने से रविवार को ज्यादातर जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी है।
MP में 990 मिमी सामान्य वर्षा
ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है, संभावना है कि शनिवार को इन जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। राजधानी भोपाल में सुबह से हल्की बारिश के चलते मौसम पूरी तरह से ठंडक का अहसास दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के लिए 990 मिमी वर्षा सामान्य मानी जाती है।