Logo
Bhopal: भोपाल रेलवे स्टेशन में आईआरसीटीसी ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे आने वाले यात्रियों को काफी लाभ होगा।

कपिल देव श्रीवास्तव, भोपाल। अगर आप भोपाल के मुख्य रेलवे स्टेशन से सफर करते हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल जल्द ही भोपाल स्टेशन पर ढ़ाई साल से बंद पड़े फूड प्लाजा को फिर से चालू करने करने की योजना है। इसको लेकर आईआरसीटीसी की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसका हर यात्री को फायदा होगा, तो वहीं खाने-पीने को लेकर होने वाली कई दिक्कतें खत्म हो जाएंगी।

जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी की ओर से देशभर के कई प्रमुख ए व ए-1 श्रेणी के स्टेशन पर फूड प्लाजा खोलने के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार इसके तहत दिसंबर 2025 तक आईआरसीटीसी ए-1 और ए श्रेणी के स्टेशनों पर फूड प्लाजा व फास्ट फूड यूनिट और फूड कोर्ट खोले जाएंगे। इसको लेकर ई-निविदाओं में भागीदारी के लिए ईओआई मह महीने एक बार खोली जाएगी।

ये भी पढ़ें: एमपी में सरकारी नौकरी का मौका: 2.50 लाख भर्तियां जल्द होंगी शुरू; देखें नया सर्कुलर

इंडियन खाने का लुत्फ उठा सकेंगे यात्री
इस योजना के तहत भोपाल,जबलपुर, कोटा, चंडीगढ़, गाजियाबाद, बांद्रा टर्मिनल सहित अन्य स्टेशनों को शामिल किया गया है। ऐसे में नए साल से रेल यात्री चाइनीज कांटीनेंटल, पंजाबी, साउथ इंडियन के अलावा नॉर्थ इंडियन खाने का लुत्फ उठा सकेंगे। इससे भोपाल स्टेशन से प्रतिदिन 30 हजार से अधिक लोग यात्रा करते हैं। फूड प्लाजा खोले जाने से इनको सीधा फायदा होगा। उल्लेखयनी है कि भोपाल स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर स्थित फूड प्लाजा का टेंडर खत्म होने के चलते करीब ढ़ाई साल पहले इसको बंद कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश का पहला पुलिस अस्पताल राजधानी में तैयार, जानिए क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

क्या है फूड प्लाजा
रेलवे द्वारा आय के हिसाब से आईआरसीटीसी के माध्यम से ए-1 और ए श्रेणी के स्टेशनों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए फूड प्लाजा का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत जिन स्टेशनों पर फूड प्लाजा बंद या नए तरीके से शुरू करने की योजना है। इसके तहत देश भर के रेलवे स्टेशनों को सात श्रेणियों में बांटा गया है। फूड प्लाजा में जरूरत के हिसाब से कम कीमत पर अधिक गुणवत्ता का खाना रेल यात्रियों को मुहैया करवाया जाता है।

5379487