Logo
MP News : मध्य प्रदेश के सागर जिले में पूर्व भाजपा विधायक के बेटे की गुंडगर्दी सामने आई है। बिजली चोरी के मामले में कार्रवाई करने पहुंची विभागीय टीम को वह देशी कट्टे के साथ धमकाते नजर आए। वीडियो वॉयरल के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

MP News : मध्य प्रदेश में सागर जिले में पूर्व भाजपा विधायक के बेटे के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व विधायक के पुत्र देशी कट्टे के साथ बिजली कर्मचारियों को धमकाते नजर आ रहे हैं। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। 

पूर्व विधायक रतन सिंह का पुत्र इंद्राज सिंह
मिल रही जानकारी के अनुसार सागर जिले की देवरी विधानसभा में पूर्व विधायक रतन सिंह के पुत्र इंद्राज सिंह ने बिजली कर्मचारियों के साथ बहस करते हुए उन्हें देशी कट्टा दिखाकर डराने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान घटना का वीडियो कुछ लोगों द्वारा बना कर वॉयरल कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जायेगी। 

सिद्धिविनायक स्टोन क्रेशर कनेक्शन है
जानकारी के अनुसार देवरी उपसंभाग विद्युत मंडल के अंतर्गत इंद्राज सिंह लोधी का 33 केव्ही सप्लाई से सिद्धिविनायक स्टोन क्रशर कनेक्शन है। पिछले कई महीनों से इस कनेक्शन के बकाया बिजली के बिल को लेकर बिजली विभाग की ओर से अस्थाई रूप से कनेक्शन काटने और बिजली बिल की वसूली को लेकर निर्देश दिए गए थे।

करीब 17 लाख की राशि बकाया है
बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा इस पर जब कार्रवाई की जा रही थी इस दौरान इंद्राज सिंह ने उन्हें देशी कट्टा दिखाते हुए धमकी देनी शुरु कर दी। आरोप है के संबंधित बिजली कनेक्श के मामले में करीब 17 लाख की राशि बकाया है। इसके लिए विभाग के अस्सिटेंट इंजीनियर भगवान दास टेकाम जूनियर इंजीनियर मनदीप डिमहा लाइनमैन ललित कनेक्शन की कटौती के लिए गए हुए थे। जिसकी जानकारी मिलने के बाद इंद्राज सिंह ने वहां पहुंच कर गाली-गलौज करते हुए हरकत कर दी। 

5379487