Gandhi Sagar Forest Retreat: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले स्थित गांधी सागर डैम में प्राकृतिक सौंदर्य और रोमांचक के बीच साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठाया जा सकता है। मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के तीसरे संस्करण का आयोजन किया है। जिसमें बड़ी संख्या में पर्यटक हॉट एयर बैलूनिंग, पैरामोटरिंग, जेट स्कीइंग, कयाकिंग, मोटर बोटिंग का आनंद उठाने पहुंच रहे हैं।
शानदार वेडिंग डेस्टिनेशन
मप्र पर्यटन विभग के सचिव व टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मंदसौर में गांधीसागर डैम के बैकवाटर्स स्थित गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट रोमांच, मनोरंजन और सांस्कृतिक अनुभवों का अद्भुत संगम है। यह मध्य प्रदेश का उभरता हुआ MICE और वेडिंग डेस्टिनेशन भी है।
हॉट एयर बैलूनिंग, पैरामोटरिंग
टूरिज्म बोर्ड के मुताबकि, यहां स्थित ऑल वेदर टेंट सिटी में लग्जूरियस स्टे के साथ पर्यटक हॉट एयर बैलूनिंग, पैरामोटरिंग, जेट स्कीइंग, कयाकिंग, मोटर बोटिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।
नयासा म्यूजिक बैंड की प्रस्तुति
गांधीसगर फॉरेस्ट रिट्रीट की शुरुआत सोमवार को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुईं। नयासा म्यूजिक बैंड की शानदार परफॉर्मेंस भी हुई। गांधी सागर अब वेडिंग और MICE डेस्टिनेशन के रूप में पहचान बना रहा है। प्राकृतिक सौन्दर्य, रोमांचक गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का यह बेमिसाल संयोजन है।
MP का ऑफ बीट डेस्टिनेशन
मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग नए टूरिज्म उत्पाद ऑफ बीट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित कर रहा है। इनमें चंदेरी, गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट और हनुवंतिया टेंट सिटी जैसे अन्य प्रमुख पर्यटन स्थल शामिल हैं। पर्यटकों की सुविधाओं के साथ साथ-साथ यहां स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। ताकि, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संबल मिले।
गांधी सागर अभयारण्य और जंगल सफारी
गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित एक खूबसूरत जगह है। विशाल बांध और जंगल के करीब शांतिपूर्ण वातावरण में रोमांचकारी रोमांचकारी गतिविधियों का भी लुत्फ उठाया जा सकता है। मध्य प्रदेश में घूमने के लिहाज से यह काफी बेहतरीन जगह है। पास में गांधी सागर अभयारण्य और जंगल सफारी भी है। जहां विविध वन्यजीवों के दीदार होते हैं। एडवेंचरर की यह काफी पसंदीदा जगह है।
ट्रैकिंग और साइकिलिंग
गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के आसपास कई प्राचीन और ऐतिहासिक धरोहरें हैं। जो कि भारत की समृद्ध संस्कृति से रूबरू कराती हैं। पर्यटक यहां बोटिंग, कयाकिंग सहित अन्य जल क्रीड़ाओं का आनंद ले सकते हैं। प्राकृतिक सौंदर्य से भरे इस इलाके में मन को काफी सुकून मिलता है। यहां प्रकृति की सैर, ट्रैकिंग और साइकिलिंग का अनुभव भी काफी रोमांचकारी है।