Logo
डी-मार्ट में कर्मचारी ने खड़ी कर दी थी सामान से लोड बड़ी ट्रॉली, खरीदारी करते समय बच्ची के ऊपर गिरा, परिजनों ने शापिंग मॉल के प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 

इंदौर के कनाडिया रोड स्थित शॉपिंग मॉल में माता-​पिता के साथ खरीदी करने गई 14 साल की छात्रा हादसे का शिकार हो गई। खरीदारी करते समय ट्रॉली में रखा भारी सामान उसके पैर पर गिर गया, जिससे पैर फ्रैक्चर हो गया। ऑपरेशन कर रॉड डालनी पड़ी है। परिजनों ने शापिंग मॉल के प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 

पुलिस के अनुसार, बिचौली मर्दाना के उमेश मालवीय, पत्नी सीमा, बेटी स्मिता, महक व बेटे लक्ष्य के साथ कनाडिया रोड स्थित डी मार्ट शॉपिंग मॉल पर 7 जनवरी की दोपहर खरीदारी करने गए थे। वह खरीदारी कर रहे थे, तभी बड़ी ट्रॉली ला सामान अचानक भरभराकर गिर गया। उसकी चपेट में आने से बच्ची का पैर फ्रेक्चर हो गया। घटना से परिज घबरा गए और तत्काल सामान हटाते हुए बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन उसके पैर में राड डाली। 

रिश्तेदारों से उधार लेकर कराया उपचार 
स्मिता के पिता वाहन चालक हैं। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन में 70 हजार रुपए का खर्च आया है। 50 हजार रिश्तेदारों से उधार लिए हैं। चिकित्सकों ने छह माह बाद दोबारा ऑपरेशन करने को कहा है। इसमें 50 हजार रुपए का खर्च आएगा। 

परीक्षा पर संकट 
स्मिता की 8वीं क्लास की छात्रा है। मार्च में उसके बोर्ड एक्जाम होने हैं, चिकित्सक ने छह महीने बेड रेस्ट के लिए बोला है। यानी छह महीना तक स्मिता स्कूल नहीं जा पाएगी। परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो सकती है। हालांकि, मॉल प्रबंधन ने मैनेजमेंट की गलती मानने से इंकार किया है। 

jindal steel jindal logo
5379487