Logo
Guna Road Accident: मध्यप्रदेश के गुना में बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर नदी में गिर गई। हादसे में सहकारी बैंक के मैनेजर की मौत हो गई। 19 सितंबर को मैनेजर का शव का के अंदर मिला।  

Guna Road Accident: तेज रफ्तार वाहन चलाने से लगातार मौत के मामले सामने आ रहे हैं। गुना में 18 सितंबर की शाम को बड़ा हादसा हो गया। जिला सहकारी बैंक के मैनेजर तेज रफ्तार कार चलाकर घर जा रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और नदी में गिर गई। एक्सीडेंट में बैंक मैनेजर की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और रातभर तलाश करने के बाद 19 सितंबर को सुबह मैनेजर का शव कार के अंदर मिला। पुलिस ने कार को नदी से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने शुरू की तलाश 
जानकारी के मुताबिक, मधुसुदनगढ़ निवासी मनोज विश्वकर्मा(35) जिला सहकारी बैंक चांचौड़ा में पदस्थ थे। मनोज मधुसुदनगढ़ से चांचौड़ा अप डाउन करते थे। बुधवार को बैंक में दिनभर ड्यूटी करने के बाद शाम 6:30 बजे बैंक से घर जाने के लिए निकले। देर रात तक मैनेजर घर नहीं पहुंचे तो परिवार वालों ने कॉल किया तो मोबाइल बंद आया। 

इसे भी पढ़ें: Road Accident: जबलपुर में भीषण सड़क हादसा; ऑटो पर पलटा हाईवा, 7 की मौत, 5 घायल

पुलिस ने सुबह नदी से बाहर निकाला शव 
परिजनों ने तलाश करना शुरू किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। रात भर तलाश करने के बाद गुरुवार सुबह परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। चांचौड़ा थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बैंक मैनेजर की तलाश शुरू की। सूचना मिली की भेंसुआ नदी में कार पड़ी है। पुलिस ने कार को निकलवाया तो अंदर मनोज विश्वकर्मा का शव मिला। पुलिस ने शव को पीएम के लिए चांचौड़ा भिजवाया।  

पुलिस ने शुरू की जांच 
पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार होने के कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और फिर नदी में गिर गई। पेड़ में कार टकराने के निशान भी हैं। गाड़ी में भी निशान हैं। कांच भी फूटे हुए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

mp Ad CH Govt jindal steel jindal logo
5379487