Gwalior Praduman Singh Tomar: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अनूठी मिसाल पेश की है। बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर के निधन पर उन्होंने तेरहवीं कार्यक्रम करने की बजाय अस्पताल में ICU सहित अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। देवेंद्र सिंह का निधन 12 दिन पहले भोपाल में इलाज के दौरान हुआ था।
दरअसल, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर का पिछले दिनों भोपाल में उपचार के दौरान निधन हो गया था। सनातन परंपराओं के हिसाब से शनिवार (21 दिसंबर) को उनकी तेरहवीं का कार्यक्रम होना चाहिए था, लेकिन तोमर परिवार ने तेरहवीं में होने वाला खर्च बचाकर हजीरा अस्पताल में जरूरी सुविधाएं उलब्ध कराने का फैसला लिया है।