Logo
Gwalior Mineral Officers Attacked: ग्वालियर के बिजौली रोड पर चेकिंग के दौरान डंपर (MP07 ZQ-7931) रोकने पर चालक कट मारते हुए भाग निकला। बड़ागांव पुल के पास रॉड निकालकर गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया।  

Gwalior Mineral Officers Attacked: ग्वालियर में खनिज टीम पर हमला कर रेत लोड वाहन छुड़ा ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। बड़ागांव पुल के नीचे सर्विस रोड पर हुई वारदात के बाद आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। 

दरअसल, सिटी सेंटर अल्कापुरी स्थित यशोदा रेजीडेंसी निवासी सहायक खनिज अधिकारी राजेश गंगेले मंगलवार रात टीम के साथ कार्रवाई करने गए थे। बिजौली रोड में चेकिंग के दौरान डंपर (MP07 ZQ-7931) रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक कट मारते हुए भाग निकला। टीम ने पीछा किया तो आरोपी ने बड़ागांव पुल के पास से आगे फोरलेन पर डंपर रोक दिया और रॉड निकालकर गाली गलौज करने लगे। वह गोली मारने की धमकी देने लगे। 

खनिज स्टाफ ने भाग कर बचाई जान 
अचानक हुए हमले से खनिज विभाग का स्टाफ घबरा गया और भागकर जान बचाई। जिसके बाद डंपर मालिक व चालक सर्विस रोड पर रेत डंप कर डंपर ले गया और खनिज अधिकारी देखते रहे। पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। पुलिस ने सहायक खनिज अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी है। 

आरटीओ से पता चला कि रेत लोड वाहन दूसरी नंबर प्लेट पर चल रहा था। शासन को गुमराह करने आरोपी डंपर का नंबर बदलकर लिया है। डंपर का नंबर MP07 ZQ-7931 न होकर RJ32 GC-7268 दर्ज है। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने व धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। 

5379487