MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में छत से गिरे युवक के सीने से सरिया पार हो गया। डॉक्टरों ने ढाई घंटे ऑपरेशन कर किसी तरह उसके शरीर से सरिया निकाला। फिलहाल, जेएएच हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है।
ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर काम चल रहा है। मंगलवार दोपहर वहां काम कर घास मंडी निवासी छोटू जाटव (30) अचानक छत से नीचे गिर गया। जिससे वहां रखे सरिए उसके सीने और हाथ में घुस गए। एक सरिया सीने से आर-पार हो गया। सहयोगियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
शरीर में घुसे थे तीन सरिये
छोटू को मंगलवार दोपहर 12 बजे जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने वर्कशॉप प्रभारी अतर सिंह जाटव को कॉल किया। वह टीम लेकर ऑपरेशन थिएटर पहुंचे और कटर मशीन से सरियों को काटकर छोटा किया। इसके बाद उसे ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया। जहां सर्जरी कर डॉक्टरों ने शरीर से सरिए के टुकड़े निकाले।
बेल्ट का लॉक खुलने से हादसा
छोटू चेन बेल्ट के सहारे स्टेशन की छत से लटककर काम कर रहा था, लेकिन बेल्ट का अचानक लॉक खुल गया, जिससे वह वह नीचे रखी सरियों के ऊपर गिर गया। फिलहाल, श्रमिक की हालत स्थिर है। ICU इलाज चल रहा है।