Logo
UP Weather: यूपी में जून के पहले सप्ताह हल्की बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिली, लेकिन इन दिनों एक बार फिर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रभाव देखने को मिल रहा है। वहीं हीटवेव ने भी दस्तक दे दी है।

UP Weather: यूपी में जून के पहले सप्ताह हल्की बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिली, लेकिन इन दिनों एक बार फिर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रभाव देखने को मिल रहा है। वहीं हीटवेव ने भी दस्तक दे दी है। इस दौरान पूरे प्रदेश में हीटवेव का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक गर्मी लोगों को परेशान करेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। विभाग ने लोगों को इससे सावधान रहने की सलाह दी है।

गर्मी को लेकर जारी है चेतावनी
लखनऊ मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक अगले 5 दिनों के लिए गर्मी को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है। वहीं वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अगले पांच दिन लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यक्ता है। इसके बाद प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

5 दिनों बाद मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों बाद एक बार फिर हल्की बूंदाबांदी होगी। जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि इस दौरान धीरे-धीरे गर्मी कम होते चली जाएगी। क्योंकि अब मानसून भी दस्तक दे सकता है। जिसकी वजह से काफी बारिश होगी।

इन जिलों में हीट वेव का प्रभाव
लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बलिया चुर्क, कानपुर शहर, कानपुर देहात, बहराइच,फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, गाजीपुर, फतेहगढ़, फैजाबाद, फुरसतगंज और बस्ती के जिलों में आज से बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। वहीं इन जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में आज हीट वेव भी दस्तक देगी।

इन जिलों में जारी है हीट वेव का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी है। जिसमें वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा और बुंदेलखंड के कुछ जिले शामिल हैं। सोमवार को इन जिलों का अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इन जिलों में अगले पांच दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी है।

jindal steel jindal logo
5379487