Logo
Bhopal: भोपाल के पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय में धरोहर सप्ताह के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कई स्टूडेंट्स ने भी पेंटिंग बनाई।

आशीष नामदेव, भोपाल। पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय मध्यप्रदेश द्वारा विश्व धरोहर सप्ताह के उपलक्ष्य पर राज्य संग्रहालय में चल रही छायाचित्र प्रदर्शनी और चित्रकला प्रतियोगिता के तहत बुधवार को कई स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसका विषय पुरातत्व धरोहर एवं संग्रहालय में प्रदर्शित पुरावशेष पर आधारित थी। यहां किसी ने ताज महल बनाया, तो किसी ने राम मंदिर, किसी ने वर्ल्ड हॉरिट्ज तैयार किया। यहां करीब 350 स्टूडेंट्स ने भाग लिया है। साथ ही प्रदर्शनी में करीब 50 छायाचित्र लगाए गए है। जिसमें देश भर के कई धरोहर की छायाचित्र शामिल है। 

विश्व प्रसिद्ध स्मारक से लोग हुए वाकिफ 
इस मौके पर लोगों ने दिल्ली के विश्व प्रसिद्ध स्मारक लाल किला, हुमायूं का मक़बरा, क़ुतुब मीनार, पन्ना के स्मारक बलदेव मंदिर, संत प्राणनाथ मंदिर, मांडू के स्मारक धार शाही महल परिसर, जहाज महल, जानी मस्जिद इत्यादि देखने को मिले।

ये भी पढ़ें: भोपाल रेलवे स्टेशन पर ढ़ाई साल से बंद फूड प्लाजा फिर से होगा चालू, आईआरसीटीसी ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया

मर्केल कलर में देखे 7 वंडर 
कॉलेज स्टूडेंट नेहा ध्रुव बताती है कि उन्होंने वर्ल्ड हॉरिट्ज़ बनाया है। जिसमें 7 वंडर को अपनी पेंटिंग में उतारने की कोशिश की है। इसमें मर्केल कलर का इस्तेमाल किया है, इस पेंटिंग को शीट पर बनाया है, जिसे बनाने में करीब 2 घंटे का वक्त लगा। 

गुजरात की जामा मस्जिद में मोम और पेंसिल कलर से भरे रंग 
12वीं कक्षा की छात्रा मुबाशशिरा खान बताती है कि उन्होंने गुजरात के विश्व प्रसिद्ध स्मारक जामा मस्जिद, चंपानेर बनाया है। इसको उन्होंने छायाचित्र से देखकर शीट पर बनाया। इसमें दो घंटे का वक्त लगा और पेंसिल व मोम कलर से इस मस्जिद में रंग भरे है।

5379487